मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
केंद्रीय एवं राज्य की संयुक्त टीम ने भारत सरकार के टीबी स्क्रीनिंग नए मोबाइल एप के अंतर्गत किया जिले का भ्रमण
नर्मदापुरम। वाधवा ए आईं द्वारा कफ अगेंस्ट टीबी -एआई स्क्रीनिंग टूल बनाया है। एआई टूल के लिए जिला नर्मदापुरम एवं बैतूल को प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है। यह टूल लक्षणों और सह-रुग्णताओं के साथ खांसी की ध्वनि का विश्लेषण करता है तथा पल्मनरी टीबी के लिए कम लागत वाली, पॉइंट-ऑफ-केयर स्क्रीनिंग टेस्ट प्रदान करता है।
बुधवार को दिल्ली एवं भोपाल से केंद्रीय एवं राज्य की संयुक्त टीम द्वारा इस टूल की मॉनिटरिंग के लिए नर्मदापुरम जिले का भ्रमण किया गया, टीम में शामिल डॉ शालिनी कपूर, आकांक्षा टिक्कू ओमकार पटेल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर रोहना, साँवलखेड़ा, जावली एवं आंचलखेड़ा का भ्रमण किया।
सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत के दिशा निर्देश में डॉ संजय पुरोहित एमओटीसी, बीएमओ डॉ कल्यानी यादव, विशेष दुबे डीपीसी, हेमंत अग्रवाल एसटीएस, देवनारायण खपरे एसटीएस टीम के साथ उपस्थित रहे, टीम द्वारा भ्रमण के दौरान बताया गया कि जिला नर्मदापुरम पायलट प्रोजेक्ट में है और प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा टीवी स्क्रीनिंग कफ अगेंस्ट टीबी ऐप के द्वारा बहुत अच्छी की जा रही है उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
No comments:
Post a Comment