मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न: मरीजों को सुविधाओं के विस्तार के लिए लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा, नए कूलर-पंखे, नाली निर्माण सहित कई प्रस्तावों पर बनी सहमति
नर्मदापुरम। बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक कार्यवाहियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा, भूपेंद्र चौकसे, डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौड़, सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले, सीएमएचओ नरसिंह गहलोत, श्अर्पित मालवीय, अनुराग तिवारी सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा वर्ष 2024-25 के रोगी कल्याण समिति के आय व्यय के विवरण पर चर्चा की गई। इसके पश्चात प्रस्तावित बिंदुओं पर चर्चा कर विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति सदस्यों द्वारा चिकित्सालय में 30 नए कूलर एवं पंखे की व्यवस्था किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। इसी प्रकार ऑपरेशन थिएटर के रास्ते को ठीक करवाए जाने के लिए भी समिति सदस्यों द्वारा एक मत सहमति दी गई। रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय परिसर में नाली निर्माण कार्य के संबंध में सिविल सर्जन द्वारा जानकारी दी गई की नली का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही डायलिसिस सुविधा के लिए डायलिसिस को जनरेटर से कनेक्शन किए जाने की भी सहमति समिति सदस्यों द्वारा दी गई। इस दौरान विधायक डॉ सीता सरन शर्मा ने कहा कि मोर्चरी कक्षा की मरम्मत एवं डीप फ्रीजर तथा वाटर कूलर एवं
परिजनों के बैठने की सुविधा के लिए शेड निर्माण एवं बेंच की व्यवस्था किए जाने के लिए उचित कोटेशन प्राप्त कर तथा भंडार क्रय नियम अनुसार खरीदी की जाए। उन्होंने कहा कि अन्य बिंदुओं पर आगामी अस्पताल निरीक्षण के उपरांत समीक्षा बैठक आयोजित कर शीघ्र ही निर्णय लिए जायेंगे। बैठक के दौरान जिला अस्पताल के दैनिक एवं छोटे-मोटे मरम्मत कार्यों के लिए कंटीन्जेंसी फंड से राशि का उपयोग कर कार्य किए जाने के लिए भी समिति द्वारा निर्णय लिया गया।
No comments:
Post a Comment