मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आरटीओ रिंकू शर्मा ने बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर की कार्यवाही
नागद्वारी मेला 2025: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा किया जा रहा निरंतर निरीक्षण
मेला अवधि में ट्रैफिक प्रबंधन के तहत वाहनों का निर्बाध आवागमन किया जा रहा सुनिश्चित
नर्मदापुरम। नागद्वारी मेले के दौरान आरटीओ विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन के लिए वाहनों की आवाजाही का उचित प्रबंधन सुनिश्चित की जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार मेला क्षेत्र में बड़े बस वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा द्वारा निरंतर रूप से चेक पॉइंट्स की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही बड़े बस वाहन एवं मल्टी एक्सल वाहनों के ट्रैफिक का भी स्मार्ट प्रबंधन कर उनकी आवाजाही करवाई जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा पचमढ़ी में पूर्व से पहुंचे बड़े स्लीपर बस वाहनों को नीचे वापस पहुंचा दिया गया है। परिवहन विभाग की टीम द्वारा राउंड वार 24 घंटे परिवहन व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है तक तथा श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध परिवहन सुनिश्चित किया जा रहा है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित न हो इसलिए पचमढ़ी क्षेत्र में बड़े स्लीपर बस वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे सभी वाहन जिनसे जाम लगने की संभावना अधिक होती है उन्हें अस्थाई पार्किंग/पगारा में पहुंचाया जा रहा है। साथ ही छोटे वाहनों को टैक्सी स्टैंड पर बनी पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पचमढ़ी क्षेत्र के समीपस्थ जिले छिंदवाड़ा एवं बैतूल के परिवहन विभाग से संपर्क कर वहां से बड़े बस वाहनों की आवाजाही को पचमढ़ी क्षेत्र में सीमित किया गया है तथा मटकुली से 1 किलोमीटर पूर्व उन्हे रोक कर डायवर्ट भी किया जा रहा है।
श्रीमती शर्मा द्वारा बताया गया कि मेला अवधि के दौरान वाहनों की निरंतर जांच भी की जा रही है जिसमें बिना कोई वैद्य परमिट के अलावा वाहनों को संचालित करने से रोका जा रहा है। उक्त संबंध में परिवहन विभाग द्वारा निरंतर निरीक्षण कर ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। रविवार को भी शिलांजलि प्वाइंट, बड़ा महादेव मार्ग पर बिना परमिट चल रही जिप्सी को कार्यवाही उपरांत तहसील कार्यालय में खड़ा किया गया। साथ ही सभी जिप्सी संचालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि निर्धारित दर से अधिक किराया न वसूला जाए। परिवहन विभाग द्वारा अधिक गति से वाहन न चलाने के सबंध में भी जिप्सी संचालकों को समझाया जा रहा है एवं आगाह किया जा रहा है कि नियमों की अव्हेलना किये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
पचमढ़ी नागद्वारी मेले के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित की गई किराया दर
प्रतिवर्षानुस इस वर्ष भी पचमढ़ी में पारंपरिक नागपंचमी मेला 19 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। 10 दिवसीय मेला अवधि के दौरान पचमढ़ी में प्रवेश करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु सामान्य प्रकार के यात्री वाहनों का प्रति यात्री निर्धारित किराया परिवहन विभाग द्वारा तय किया गया है।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार यह व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों से अनावश्यक किराया न वसूला जाए तथा एक समान दरों पर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। विभाग द्वारा निर्धारित किराया दरों के अनुसार नागपुर से पचमढ़ी तक प्रति यात्री 338 रुपए, छिंदवाड़ा से 176रुपए, भोपाल से 250 रुपए, सिवनीमालवा से 212 रुपए, इटारसी से 178 रुपए, होशंगाबाद से 156 रुपए, बाबई से 128.50 रुपए, सेमरी से 106 रुपए, बनखड़ी से 96 रुपए, सोहागपुर से 93 रुपए, पिपरिया से 68 रुपए, और मटकुली से पचमढ़ी तक 36 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।
मेला अवधि में पचमढ़ी छावनी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री पर प्रशासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार मेला टैक्स अतिरिक्त रूप से देय होगा।
No comments:
Post a Comment