समेरिटंस स्कूल आज से नवीन भवन में स्थानांतरित
नर्मदापुरम। इटारसी में संचालित समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल बुधवार 2 जुलाई से बेगानिया रोड स्थित ग्राम बोरतलाई में नवनिर्मित अपने नवीन में संचालित होगा।
इस सम्बन्ध में समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक विद्यालय सूरजगंज स्थित किराए के भवन में संचालित था। इस वर्ष स्कूल का अपना सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन बनकर तैयार हो गया है। बुधवार 2 जुलाई को इस भवन में वस्तु पूजा के बाद स्कूल यहीं संचालित होगा। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बच्चों के लिए शहर से आने जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
No comments:
Post a Comment