सात कैडेट्स थल सेना कैंप में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 July 2025

सात कैडेट्स थल सेना कैंप में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे*


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


*सात कैडेट्स थल सेना कैंप में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे*                          


नर्मदापुरम। 13 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी के निर्देशन में भोपाल में 10 जुलाई से आयोजित थल सेना कैंप प्रशिक्षण में समेरिटंस विद्यालय के चार कैडेट्स शामिल होंगे। ज्ञात रहे कि नर्मदापुरम के 10 केडिट्स इस शिविर में शामिल होंगे। कैडेट्स को हर तरह की सैन्य प्रशिक्षण  दिया जाएगा। यह शिवि ग्वालियर में 18 जुलाई से 28 जुलाई 25 तक लगेगा। 

थल सेना शिविर में समेरिटंस के होनहार एनसीसी कैडेट्स निहाल अहिरवार, केशव श्रीवास्तव, युवराज यादव, वत्सल पांडे शामिल होंगे। ये सभी कैडेट्स हवलदार अनिल कुमार के साथ शुक्रवार को रवाना हुए संस्था निर्देशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत ने  बताया कि ये कैडेट्स की कड़ी मेहनत का परिणाम है। सेकेंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें 13 एमपी बटालियन के नायब सूबेदार रामवतार सिंह एवं साथी पी आई स्टाफ का काफी योगदान है।

पिछले वर्षों की तरह फिर संस्था का नाम एनसीसी केडिट्स द्वारा ऊंचा करने पर एवं उनकी उपलब्धि पर संस्था के एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव, एनसीसी अधिकारी स्नेहा उपाध्याय, उप प्राचार्य आर के रघुवंशी ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here