पोस्ट आफिस में लेन-देन सहित अन्य सुविधाएं बाधित होने से लोगों को हुई अत्यधिक परेशानी तकनीकी सुधार के कारण 18 से 22 जुलाई तक बाधित रहेंगे सभी प्रकार के कार्य - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 July 2025

पोस्ट आफिस में लेन-देन सहित अन्य सुविधाएं बाधित होने से लोगों को हुई अत्यधिक परेशानी तकनीकी सुधार के कारण 18 से 22 जुलाई तक बाधित रहेंगे सभी प्रकार के कार्य


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


पोस्ट आफिस में लेन-देन सहित अन्य सुविधाएं बाधित होने से लोगों को हुई अत्यधिक परेशानी

तकनीकी सुधार के कारण 18 से 22 जुलाई तक बाधित रहेंगे सभी प्रकार के कार्य 


नर्मदा पुरम। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का लेन-देन सहित अन्य सभी प्रकार के कार्य मुख्य पोस्ट आफिस में शुक्रवार से बाधित होने के कारण लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार तकनीकी सुधार के कारण 22 जुलाई तक सभी प्रकार के कार्य बाधित रहेंगे। गौरतलब है कि नर्मदापुरम प्रमुख डाकघर में नया वर्जन ( IT 2.0) अपडेशन होने के कारण दिनाँक 18 जुलाई से 22 जुलाई तक डाकघर से संबन्धित सभी प्रकार के कार्य बाधित रहेंगे |

नर्मदापुरम संभाग कार्यालय प्रवर अधीक्षक सागर शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट आफिस में आईटी - 2.0 एप्लिकेशन का रोल आउट एक डिजिटल परिवर्तन की पहल के तहत् डाक विभाग में नवीनतम तकनीक के तहत  APT (एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी) एप्लिकेशन को नर्मदापुरम डाक संभाग जिसके अंतर्गत नर्मदापुरम, हरदा एवं नरसिंहपुर जिला शामिल है। 22 जुलाई दिन मंगलवार को इस संभाग के सभी डाकघरों में लागू किया जाएगा।

इस उन्नत डिजिटल प्लैटफ़ार्म पर निर्वाध और सुरक्षित रोलआउट को सक्षम करने के लिए दिनांक 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार को एक नियोजित डाउनटाइम निर्धारित किया गया है। दिनांक 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार को डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा। जिससे कि नई प्रणाली सुचारु रूप से और कुशलता से लागू हो सके। हम ग्राहकों से अनुरोध करते है कि कृपया वित्तीय लेन-देन अथवा डाक संबंधी सेवाओं व अन्य उपलब्ध सेवाओं की योजना पहले से बना लें और इस संक्षिप्त व्यवधान के दौरान हमारे साथ धैर्य रखें। हमें आपको हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है और आपको आश्वस्त करते है कि ये कदम हर नागरिक को बेहतर, तेज और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएँ प्रदान करने के हित मे उठाए जा रहे हैं। वहीं प्रवर अधीक्षक श्री शाह ने यह भी कहा कि यदि ग्राहक को कोई इमरजेंसी परेशानी आती है उसके लिए व्यवस्था की जाएगी।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here