मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
संभागीय संयुक्त संचालक ने ली शिक्षा विभाग की बैठक- योजनाओं के सम्बन्ध में दिए महत्वपूर्ण निर्देश
नर्मदा पुरम। संभागीय संयुक्त संचालक लोकशिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम डॉ. मनीष वर्मा की अध्यक्षता में 18 जुलाई को शिक्षा विभाग जिला नर्मदापुरम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों का शत प्रतिशत नामांकन करने का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया साथ ही निर्देशित किया कि विद्यार्थी कक्षा 1 से 12 तक ड्रॉप आउट नहीं हो एक सप्ताह की अवधि में 3.0 पोर्टल पर नामांकन पूर्ण किया जाए। विद्यार्थियों की प्रोफाइल 100% अपडेट होना चाहिए, पुस्तकों का 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कर विमर्श पर वितरण संख्या अपलोड करे, साइकिलों का वितरण पात्र छात्रों को अति शीघ्र कराया जाए, सभी शिक्षक एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो, प्रार्थना का समय अधिकतम 20 मिनट रखा जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी/सहायक संचालक, एडीपीसी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, विकासखंड स्रोत समन्वयक, जनशिक्षक लक्ष्यानुरूप सतत विद्यालयों की मॉनिटरिंग करें। प्रत्येक शाला में टाइम टेबल कक्षा बार और शिक्षक बार अनिवार्य रूप से बनाया जाए। कक्षा शिक्षण टाईम टेबल अनुसार शिक्षक कक्षा में जावे, कलेंडर अनुसार पाठ्यक्रम इकाई पूर्ण करे।
प्राचार्य कक्षा अवलोकन वॉक चॉक एंड टॉक की तर्ज पर करे। किसी भी विद्यालय में किसी शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर कालखंड रिक्त ना रहे। विद्यालय में बच्चों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जावे, विद्यालय में कोई अपराध न हो, बच्चों को स्व अनुशासन है बाल कैबिनेट का गठन करे. नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक माहौल में बदले. प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी की विद्यालय में समय पर उपस्थित रहे।
खेल की गतिविधि का एक पीरियड टाइम में टेबल रखे. खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाओं को अवसर दे. विद्यालय में उपलब्ध संसाधन मैदान के अनुरूप खेल कराएं. बच्चों से ली गई फीस का लेखा लेसर में लिखना सुनिश्चित करे, बच्चों को रसीद दे एवं पैसा बैंक में जमा करे. कक्षा पांचवी, आठवीं, दसवीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम 100% किए जाने का पूर्ण प्रयास करें। साथ ही यह सुनिश्चित हो कि हमेशा की तरह नर्मदापुरम जिले में परीक्षा की सुचिता अनवरत रहे।
कक्षा 9वी में प्रवेशित छात्रों को बेसलाइन टेस्ट अनिवार्य रूप से हो। अतिथि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी हो और विभागीय नियमानुसार ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। शिक्षा विभाग के सभी लोकसेवक मध्यप्रदेश सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 का पालन करें । वित्तीय क्रय आदि प्रक्रियाओं में म. प्र. भण्डार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम, 2015 (यथा संशोधित 2022) का अक्षरशः पालन हो। प्रत्येक लोक सेवक की सेवा पुस्तिका विधिवत संधारित की जाए और सेवा अभिलेख पूर्ण रखे जाएं।
विकासखंड स्तर पर जनशिक्षा केंद्र बार जानकारी पूर्ण रखी जाए। विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा लोक सेवकों के वेतन का भुगतान संकुल प्राचार्यों के माध्यम से उपस्थिति पत्र को प्रमाणित करने के पश्चात ही किया जाए। सभी पात्र लोकसेवकों को क्रमोन्नति वेतनमान और समयमान वेतनमान का भुगतान समय से किया जाए। एक पेड़ मां के नाम प्रत्येक स्कूल अधिक से अधिक पौधें लगाए पोर्टल पर फोटो अपलोड कर प्रमाणपत्र डाउनलोड करे जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं वहां शिक्षक को जवाबदारी दे।
संयुक्त संचालक द्वारा जिले के निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालयों के संदर्भ में डीईओ और सभी सांदीपनी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का निरंतर निरीक्षण करते रहें एवं कार्य शीघ्र पूर्ण कर भवन विभाग को हैंड ओवर करने हेतु निर्माण एजेंसी को कलेक्टर के माध्यम से निर्देशित कराए। साथ ही सांदीपनि विद्यालयों में प्रवेश एवं अध्यापन के संबंध में निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा अनुरूप इन विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर उत्कृष्ट रहे।
अनुरक्षण कार्य एस.एम.डी.सी. के अनुमोदन उपरांत ही कराए कार्य की पूर्व फोटो एवं बाद की फोटो सुरक्षित रखे. विभागीय आयामों में नर्मदापुरम जिला सदैव प्रथम 10 जिलों में रहे इस हेतु निरंतर दृढ़ता से कार्य करें । समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय नर्मदापुरम से जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.एस.बिसेन, डीपीसी डॉ राजेश जायसवाल, उपसंचालक संचालक श्रीमती ज्योति प्रह्लादी, सहायक संचालक शानू कोरी, परख जैन, ए.डी.पी.सी. राजेश गुप्ता, विनोद तिवारी एपीसी, संभागीय नोडल सांदीपनी विद्यालय सुदीप गौर, डी.एन.व्यास संभागीय आई.टी.सेल समन्वयक, उपस्थित रहे।
डीईओ एवं डीपीसी द्वारा संयुक्त संचालक को आश्वस्त किया कि जिला शैक्षिक गतिविधियों में आपके मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में संचालित विद्यालयों एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गई तथा डीपीसी डॉ राजेश जायसवाल द्वारा कक्षा 1 से 8 से संबंधित विभागीय जानकारी दी गई । बैठक में जिला न्यायालय के न्यायाधीश विजय कुमार पाठक एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह ने एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया एवं जिला न्यायालय से आपेक्षित सहयोग देने को कहा। समीक्षा बैठक की समाप्ति पर डीईओ शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment