अम्ब्रेला डे पर रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में उत्सव का माहौल वर्षाकाल की सावधानियों के बारे में बताया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 July 2025

अम्ब्रेला डे पर रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में उत्सव का माहौल वर्षाकाल की सावधानियों के बारे में बताया


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


अम्ब्रेला डे पर रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन

ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में उत्सव का माहौल

वर्षाकाल की सावधानियों के बारे में बताया


नर्मदा पुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में शुक्रवार को प्लेग्रुप और नर्सरी कक्षा के बच्चों ने "अम्ब्रेला डे " बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी तथा निदेशक श्रीमती जूही चटर्जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को "अम्ब्रेला डे क्यों मनाया जाता है?" इस विषय पर संक्षिप्त जानकारी देकर की गई। बच्चों को बारिश से बचने के लिए छठे और रेनकोट के उपयोग, उनके महत्व और वर्षा ऋतु में सुरक्षा के लिए उनकी भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।

इसके पश्चात नर्सरी कक्षा के बच्चों ने मिलकर सुंदर गीत "बारिश आई बारिश आई" पर प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। बच्चों के उत्साह को और भी प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने प्रेरणादायक भाषण दिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बच्चों को अम्ब्रेला प्रयोग के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए – इन बातों को अत्यंत सरल और रोचक ढंग से समझाया। साथ ही बच्चों को सतर्क रहने और स्वच्छता बनाए रखने का भी संदेश दिया।

बाद में प्ले ग्रुप और नर्सरी के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनिता जसलानी तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। संचालन सुश्री खुशी पटेल द्वारा किया गया। अंत में सुश्री खुशी पटेल ने सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकगणों, एवं बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती नेहा राठौर एवं श्रीमती रूचि राजपूत रहीं। अम्ब्रेला डे का यह अनूठा आयोजन बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उन्हें वर्षा ऋतु से जुड़ी सावधानियों और उपयोगी वस्तुओं की जानकारी भी प्राप्त हुई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here