नशे से दूरी है जरूरी" अभियान - नर्मदापुरम पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 July 2025

नशे से दूरी है जरूरी" अभियान - नर्मदापुरम पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम*


 

*नशे से दूरी है जरूरी" अभियान - नर्मदापुरम पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम*


नर्मदा पुरम। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" शीर्षक से चलाए जा रहे राज्यव्यापी जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला नर्मदापुरम में निरंतर रूप से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं, छात्रों और आम नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराना और एक नशामुक्त समाज की ओर अग्रसर करना  है

🚩 नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

इस अभियान के अंतर्गत आज  दिनांक  18/07/2025 को  पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नर्मदापुरम से एक नशा मुक्ति जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह जागरूकता रथ ऑडियो-विजुअल, पोस्टर, संदेश एवं प्रचार सामग्री के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी आमजन को देगा। यह रथ जिले के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थलों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है।यह रथ निम्न प्रमुख स्थानों पर पहुँचा: सतरस्ता चौक

सेठानी घाट,रसूलिया, मीनाक्षी चौक, बालागंज

और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में नागरिकों से सीधा संवाद कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इसके बाद यह रथ सोहागपुर पिपरिया होते हुए पचमढ़ी नागद्वारी मेले में आए श्रद्धालुओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जन जागरूकता फैलाई जाएगी

No comments:

Post a Comment

कलेक्टर कार्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    कलेक्टर कार्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नर्मदापुरम। कार्यालय कलेक्टर अं...

Post Top Ad

Responsive Ads Here