अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मातृ-शक्तियों ने मनाई हरियाली तीज , बांटी सुहाग सामग्री - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 29 July 2025

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मातृ-शक्तियों ने मनाई हरियाली तीज , बांटी सुहाग सामग्री


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मातृ-शक्तियों ने मनाई हरियाली तीज , बांटी सुहाग सामग्री 


एके एन न्यूज़ नर्मदा पुरम। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मातृ-शक्तियों द्वारा "सर्व समाज" की महिलाओं के साथ मिलकर संगठित रूप से "पर्यावरण संरक्षण" और "प्रकृति की समृद्धि" को समर्पित सावन माह के "हरियाली तीज" पर्व को बड़े ही नेहरू पार्क में धूमधाम से मनाया गया। इसमें सभी महिलाओं के लिए पर्यावरण के सृजन और संरक्षण से संबंधी प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। साथ-ही-साथ भारतीय संस्कृति में महिलाओं के अखंड सौभाग्य के प्रतिक सुहाग सामग्री को सभी में वितरित किया गया । सावन माह में झूलों का विशेष महत्व होता है अतः फूलों से सुसज्जित झूलों के साथ गीत-संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।                

 अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मातृ-शक्तियों द्वारा  हमारी विशिष्ट भारतीय परंपरा अनुसार सामाजिक एकता और अखंडता को समृद्ध और शक्तिशाली करने की दिशा में निरंतर रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर सीमा साहू, श्रद्धा यदु,किरन, बबिता, ज्योति वर्मा प्रीति खरे सारिका सक्सेना, शीतल श्रीवास्तव, रश्मि सक्सेना, ममता तिवारी, देवयानी पगारे, राजश्री पटवा, सरिता रितु श्रीवास्तव, कल्पना तिवारी नेह थापक, अनीता वर्माक्गीता शामिल थीं।

No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here