आरती शर्मा बनी संभागीय अध्यक्ष
नर्मदा पुरम। विगत दिनों सर्व ब्राह्मण समाज के आनुशांगिक परशुराम सेना की संभागीय बैठक इटारसी मैरिज हॉल में संपन्न हुई समाज की युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने जैसे विषयों पर मंथन हुआ एवं सेना का विस्तार हुआ जिसमें विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीता शरण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं पंडित विष्णु राजोरिया अध्यक्ष परशुराम कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश पंडित राकेश चतुर्वेदी संरक्षक परशुराम सेना पंडित हेमंत शुक्ला (मधु शुक्ला)संभागीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज पंडित जितेंद्र ओझा संरक्षक परशुराम सेना पंडित मुकेश चतुर्वेदी प्रदेश संयोजक परशुराम सेना पंडित प्रेम गुरु कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुधीर शर्मा संरक्षक कार्यकारी अजय मिश्रा प्रदेश महामंत्री सुनील उपाध्याय प्रदेश मंत्री पंडित चेतन भार्गव संगठन महामंत्री की उपस्थिति में आरती शर्मा नर्मदापुरम परशुराम सेना महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष तय हुई,सभी वरिष्ठ जन ने को बधाई एवं शुभकामनाएं दी आरती ने सभी को धन्यवाद देकर कर्तव्य निष्ठा से दायित्व निर्वहन का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment