मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विहिप मातृशक्ति ने सुंदरकांड एवं भजन कीर्तन के साथ मनाई हरियाली तीज
नर्मदा पुरम। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी बहनों के द्वारा चामुंडा चौराहा स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर में हरियाली तीज पर सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन किया जिसमें सैकड़ो संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई। सभी ने मां पार्वती और भोलेनाथ को भेंट चढ़ाकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। सभी महिलाओं को सुहाग सामग्री बांटी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संयोजिका अनीता तिवारी,सह संयोजिका आरती मालवीय, सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,चंद्रकला,सीमा भदौरिया,हेम गुप्ता,गीता पटेल,मीरा तिवारी,सुधा गुप्ता,बसंती जायसवाल,अनीता राठौर,मंजू भट्ट,पार्वती पटेल,सुषमा यादव,पुष्पा मौर्य,सावित्री सैनी,सुधा तिवारी,स्वामी एवं सुमन चौहान सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment