प्रभु प्रेम नेत्रालय में डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास से मनाया, मरीजों ने फूलमालाएं पहनाकर जताया आभार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 1 July 2025

प्रभु प्रेम नेत्रालय में डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास से मनाया, मरीजों ने फूलमालाएं पहनाकर जताया आभार


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


प्रभु प्रेम नेत्रालय में डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास से मनाया, 

मरीजों ने फूलमालाएं पहनाकर जताया आभार


भोपाल। डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर प्रभु प्रेम नेत्रालय में एक भावनात्मक और आत्मीय कार्यक्रम आयोजित किया गया‌। इस दौरान अस्पताल के समस्त डॉक्टरों और स्टाफ ने सहभागिता की।कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टरों और कर्मचारियों द्वारा केक काटकर और मिठाइयाँ बाँटकर की। इस आयोजन में चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 मरीजों से मिला प्रेम और सम्मान अस्पताल में उपस्थित मरीजों ने अपने सफल उपचार के प्रति आभार जताते हुए डॉक्टरों को फूलमालाएं अर्पित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।एक बुजुर्ग मरीज ने भावुक होकर कहा:"मेरे लिए रौशनी लौटाना एक सपना था, जो इस अस्पताल ने पूरा कर दिया डॉ. प्रियंका और उनकी टीम को जीवन भर आशीर्वाद दूँगा।"

 डॉ. प्रियंका मारन का संदेश इस अवसर पर नेत्रालय की संस्थापक एवं प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मारन ने कहा:"डॉक्टर्स डे मेरे लिए एक स्मरण है उस सेवा भावना का, जिसने मुझे यह जीवन रास्ता दिया।जब एक मरीज मुस्कराता है, वही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होता है।

 सेवा ही सबसे बड़ा सम्मान है।"उन्होंने यह भी साझा किया कि अब तक प्रभु प्रेम नेत्रालय में 25,000 से अधिक ऑपरेशन, जिनमें से 5,000+ नि:शुल्क, किए जा चुके हैं।

 सेवा का उत्सव बना डॉक्टर्स डे कार्यक्रम का समापन एक सामूहिक संदेश के साथ हुआ —हम डॉक्टर हैं पर उससे पहले हम इंसान हैं, जो उम्मीद और रोशनी का संदेश लेकर आए हैं।"प्रभु प्रेम नेत्रालय द्वारा यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि यह सेवा, समर्पण और करुणा का उत्सव बनकर उभरा।


No comments:

Post a Comment

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 91 आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान, विस्थापित ग्राम राइट डेम टोला भाग -2 की पेयजल समस्या का हुआ समाधान, ग्राम वासियों ने किया कलेक्‍टर को धन्‍यवाद ज्ञापित

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जनसुनवाई में कलेक्टर ने 91 आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान, विस्थापित ग्राम राइट डेम टोला भाग -2 की पेयजल समस्या ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here