मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बिना हेलमेट चालकों पर हुई कार्यवाही
कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा जिले भर में 123 चालान कर वसूला गया 3 हजार
700 रुपए का जुर्माना
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत तहसील स्तर पर गठित टीमों द्वारा क्षेत्रवार कार्यवाही एवं जन-जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। साथ ही पेट्रोल पंप एवं अन्य स्थानों पर नागरिकों को हेलमेट पहनना के लिए समझाइश दी जा रही है।
इसी क्रम में नर्मदापुरम जिले के पिपरिया मार्ग स्थित वरदान पेट्रोल पंप पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा एवं डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। इस दौरान बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 37 चालान बनाए गए तथा कलेक्ट्रेट परिसर अंतर्गत 30 लोगों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 67 चालान बना कर 20 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इसी के साथ ही इटारसी एवं केसला क्षेत्र अंतर्गत इंडियन पेट्रोल पंप के पास 10 चालान से 03 हजार 400 रुपए, पिपरिया के समैया पेट्रोल पंप से 07 चालान बना कर 2 हजार 700 रुपए की, सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत इंडियन पेट्रोल पंप पर 22 चालान बनाकर 7 हजार रुपए की, माखन नगर क्षेत्र अंतर्गत जिओ पेट्रोल पंप आंचल खेड़ा पर 12 चालान से 4 हजार रुपए की, बनखेडी में नायरा पेट्रोल पंप पर 05 चालान से 02 हजार 500 रुपए की चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान कुल 123 चालान बनाकर 39 हजार 700 का जुर्माना वसूल किया गया।
कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा हेलमेट अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गठित टीमों के माध्यम से लगातार निगरानी रखें एवं समय-समय पर सघन अभियान चलाएं।
जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आमजन को हेलमेट की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करते हुए बाजार में सस्ती दरों पर हेलमेट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, वाहन विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक वाहन खरीददार को हेलमेट उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त, सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से भी जिले में निःशुल्क हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से आई.एस.आई. मार्क युक्त हेलमेट का प्रयोग करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment