मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रोजक्ट कोड कम्यूटर प्रशिक्षण का हुआ समापन
नर्मदा पुरम। कार्यालय आयुक्त, तकनीकी शिक्षा भोपाल के आदेशानुसार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम में जनसामान्य हेतु प्रोजक्ट कोड कम्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ था जिसमें उपलब्ध कम्प्यूटर संसाधनों तथा इंटरनेट सुविधाओं तक जनसामान्य की पहुंच को सुगम बनाने के लिए, एक ऐसे ही ढांचे को Project 'CODE-Computer On Demand Education' अंतर्गत सक्षम करने का प्रयास किया गया, जिसमें तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास संस्थानों के पास उपलब्ध कम्प्यूटर संसाधनों, को कामकाजी घंटों के अतिरिक्त कम्प्यूटर से संबंधित शिक्षा प्राप्त करने/ जनसामान्य के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाया जा सकें।
प्रशिक्षण के समापन उपरांत कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र का वितरण प्राचार्य डॉ.पी.सी नरवरे एवं नोडल अधिकारी देवेश तिवारी, आर.आर.चन्द्राकर के माध्यम से किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य् की कामना करते हुए रोजगार /स्व रोजगार प्राप्त करने में इस कोर्स की महत्ता को बताया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों में श्रीमति नमामि मिश्रा, अजय कुमार चंडाले आर्यन पाहुजा, दिनेश दुबे एव सुशील यादव आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment