नर्मदापुरम पुलिस चलाएगी 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नामक अनोखा अभियान* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 7 August 2025

नर्मदापुरम पुलिस चलाएगी 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नामक अनोखा अभियान*


 

*नर्मदापुरम पुलिस चलाएगी 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नामक अनोखा अभियान*


नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह की पहल के मुताबिक 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नामक अनोखे अभियान के तहत गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले पुलिस कर्मियों को समझाइश है. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारी गण को अपने थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही एक बार समझाइश उपरांत सुधार परिलक्षित न होने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं 

वैधानिक आदेश का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही के अतिरिक्त प्रशासनिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है सड़क हादसों में कमी लाने और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नई पहल

गौरतलब है नर्मदापुरम पुलिस ने जिले में सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से "पहले स्वयं सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे" के तहत इस अनूठे पहल की शुरूआत की है. इसके तहत उन पुलिसकर्मियों को समझाइश दी गई, जो खुद नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.

नर्मदापुरम पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि सभी सड़क पर चलते समय निर्धारित यातायात नियमों का पालन करके अपने और दूसरों की जान की परवाह करें. अगर किसी प्रकार की असुविधा हो तो इन नम्बरों 075742 53555,, 917049127005 पर संपर्क कर सकते हैं। मुहिम के पीछे संदेश,"अगर पुलिस नियम तोड़ेगी, तो जनता से पालन की उम्मीद कैसे करें?"*

ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती के लिए नर्मदापुरम पुलिस और यातायात पुलिस ने अपने अनोखे अभियान से संदेश देने की कोशिश की है कि अगर पुलिस नियम तोड़ेगी, तो जनता से पालन की उम्मीद कैसे करें? इसलिए इस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में पहल करते हुए सबसे पहले पुलिसकर्मी ही आदर्श बने.अगले चरण में सड़क पर नियम का उल्लंघन कर चलने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध  चालानी कार्यवाही की जाएगी

No comments:

Post a Comment

रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन  नर्मदा पुरम। हाउसिंग बोर्ड स्थित संकल्प बधिर विशेष संस्था में प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here