मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपाध्यक्ष ने की आवेदनों पर जनसुनवाई, संबल का जांच उपरांत बनेगा कार्ड
नर्मदापुरम्। प्रति गुरूवार को जनसुनवाई नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश की जा रही है। जनसुनवाई में उपयंत्री के साथ ही नपा के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि आज विभिन्न प्रकार की समस्याएं आई हैं जिनका उचित समाधान किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने जनसुनवाई करते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में जो भी शिकायतें आती हैं उनका समाधान त्वरित गति से करें। साथ ही संबल कार्ड बनवाने हेतु आवेदन आए हैं उनकी जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वार्ड नंबर 25 में खाली प्लाट में भरे पानी निकालने के लिए हरसिंह द्वारा आवेदन दिया गया। वार्ड नंबर 11 की पूनम तिवारी द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि के आवेदन दिया गया।
No comments:
Post a Comment