मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
तीसरी नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन
कुल 2028 प्रकरणों का निराकरण एवं 13,54,96,562/- (तेरह करोड़ चौवन लाख छियानबे हजार पांच सौ बासठ रुपये मात्र) अवार्ड राशि पारित
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमति तृप्ति शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा जिला न्यायालय नर्मदापुरम सहित तहसील न्यायालयों इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनी मालवा में किया गया।
नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन एवं शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार, प्रथम जिला न्यायाधीश जफर इकबाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश अभिनव कुमार, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोज अख्तर, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक जैन, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री सतीश तिवारी, डिप्टी चीफ पंकज तिवारी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती पूजा अवस्थी, मंगल सिंह परिहार, जिला अभियोजन कार्यालय के अधिकारीगण, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम पैनल अधिवक्ता, मीडिएटर, पैरालीगल वालेंटियर, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पक्षकार गण उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों के निराकरण हेतु 26 न्यायिक खण्ड पीठों का गठन किया गया। जिनके द्वारा न्यायालयों में रखे गये कुल लंबित प्रकरण 950 में से 902 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं राशि 12,24,11,865/- (बारह करोड़ चौबीस लाख ग्यारह हजार आठ सौ पैसठ रुपये मात्र) का अवार्ड पारित किया गया।
विभिन्न विभागों से संबंधित कुल प्रीलिटिगेशन 1147 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 1128 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें 1,30,84,697/- (एक करोड़ तीस लाख चौरासी हजार छह सौ सत्तानवे रुपये मात्र) का अवार्ड पारित किया गया तथा 2099 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
उल्लेखनीय है कि मई 2025 में आयोजित द्वितीय लोक अदालत में कुल 468 लंबित एवं 452 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया था। इस बार नवागत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में 13 सितम्बर 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 902 लंबित एवं 1126 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया, जो पूर्व लोक अदालत की तुलना में क्रमशः 434 एवं 674 अधिक है। यह इस लोक अदालत की बड़ी उपलब्धि है।
मोटर दुर्घटना दावा 29 में से 23 प्रकरण निराकृत 8237200 /- रूपये के अवार्ड पारित हुआ। बैंक बाउंस के मामलें -262 में से 248 प्रकरण निराकृत 106352836/- रूपये के अवार्ड पारित हुआ। आपराधिक शमनीय प्रकरण 344 में से 338 प्रकरण निराकुत 650000 /- रूपये के अवार्ड पारित हुआ। वैवाहिक मामले -128 में से 124 प्रकरणों का निराकरण। विद्युत प्रीलिटिगेशन-570 प्रकरणों में से 554 निराकृत 3999674 रुपए की वसूली । संपत्तिकर के 362 प्रकरणो से 382 प्रकरणों का निराकृत 3725443 रुपए। जलकर के 89 में से 89 प्रकरणों का निराकृत 350830 रुपए। बैंक रिकवरी 78 में से 73 प्रकरणों का निराकृत 4464420 रुपए।


No comments:
Post a Comment