मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नवनियुक्त कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे और मयूर जायसवाल का किया स्वागत
इटारसी:- आज वार्ड नं 02 में कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन धारू के नेतृत्व में नवनियुक्त कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे का और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयूर जयसवाल का स्वागत किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष पांडे ने वार्ड नं 02 को जिताने की चर्चा की, साथ ही 19 सितंबर को इटारसी में आयोजित किसान खेत न्याय यात्रा को लेकर विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश स्तर तक खाद युरिया की गंभीर समस्या बनी हुई है इस न्याय यात्रा में अधिक से अधिक लोगों का सहयोग प्राप्त हो इसके लिए अपील की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे,नगर अध्यक्ष मयूर जयसवाल, वार्ड नं 01 पार्षद दिलीप गोस्वामी, टप्पू मिश्रा, अनूप गाचले, कन्हैयालाल बामने,सोनू बकोरिया, प्रमोद कलोसिया, संजय विंडोले, मयंक चौरे, कृष्णा चौधरी, समीर परतें ,सचिन मेहरा, हेमंत बरखने, अरुण बरखने, मदन बरखाने, विनोद चौहान, आदर्श चौहान, राकेश केवट इरफान खान, रजत वर्मा, टिल्लू बरखाने, राजेंद्र बरखने, अजय दामडे, हरिशंकर सराठे, गगन कहार, राकेश मालवीय के साथ ही वार्ड के अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment