यू टूवर्स पर तहसील, एसडीएम कार्यालय सहित 8 विभागों के कर्मचारियों ने लगाया परेशान करने का आरोप, दंडात्मक कार्रवाई की मांग अधिकारियों ने कहा जल्द हो कार्रवाई नहीं तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल सांसद विधायक और पुलिस अधीक्षक को भी लिखा पत्र कलेक्टर को दिया आवेदन कहा जल्द हो कार्रवाई, हो रहे परेशान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 September 2025

यू टूवर्स पर तहसील, एसडीएम कार्यालय सहित 8 विभागों के कर्मचारियों ने लगाया परेशान करने का आरोप, दंडात्मक कार्रवाई की मांग अधिकारियों ने कहा जल्द हो कार्रवाई नहीं तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल सांसद विधायक और पुलिस अधीक्षक को भी लिखा पत्र कलेक्टर को दिया आवेदन कहा जल्द हो कार्रवाई, हो रहे परेशान

यू टूवर्स पर तहसील, एसडीएम कार्यालय सहित 8 विभागों के कर्मचारियों ने लगाया परेशान करने का आरोप, दंडात्मक कार्रवाई की मांग

अधिकारियों ने कहा जल्द हो कार्रवाई नहीं तो  करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल 

सांसद विधायक और पुलिस अधीक्षक को भी लिखा पत्र 

कलेक्टर को दिया आवेदन कहा जल्द हो कार्रवाई, हो रहे परेशान 

सिवनी मालवा। नगर में एसडीएम और तहसील कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आठ विभाग के कर्मचारियों ने यू टूवर्स नरेंद्र रघुवंशी की शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपा है। 

अनुविभाग स्तर पर सभी विभागों को यू टुवर्स रघुवंशी द्वारा जबरन परेशान करने का आरोप लगाया है। अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि यू टुवर्स द्वारा जबरन परेशान किया जा रहा है। उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी । सिवनी मालवा एसडीएम सरोज परिहार ने बताया कि लगभग आठ विभागों ने यू टूवर्स की कंप्लेन की है और ज्ञापन सौंपा है। तहसीलदार और एसडीएम विभाग की अधिकारी कर्मचारी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होने पर ‌अनिश्तकालीन हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि यू टूवर्स ब्लैकमेलिंग करता है। पैसे मांगता है और वीडियो वायरल की धमकी देता है। इसको लेकर कलेक्टर को भी एक पत्र लिखा है। इसके साथ ही सांसद , विधायक और पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया है। कर्मचारियों का कहना है कि विकासखंड स्तर पर  कृषकों की जो भी योजनाएं हैं उनको गांव-गांव जाकर समझाईश दी जा रही है। वर्तमान में विकासखंड में खाद पर्याप्त मात्रा में समय-समय पर उपलब्ध हो रहा है, जिसे नियमानुसार, गोदाम प्रभारी मार्कफेड एमपी एग्रो, अशासकीय उर्वरक व्यापारी, सहकारिता विभाग द्वारा कृषकों को यूरिया खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है परन्तु यूटुवर्स द्वारा जबरन विभाग की बिल्डिंग के बाहर गेट पर धरना दिया जाकर किसानों को भड़काया जा रहा है । अब खाद नहीं मिलेगा आप सभी चक्काजाम, आंदोलन करें और अधिकारियों का घेराव करो, जब ही आपकों खाद मिलेगा, जबकि कृषकों को यूरिया खाद की आवश्यकता आगामी रवि फसल नवम्बर, दिसम्बर में होगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बनाया वीडियो , वायरल करने की दी धमकी

कर्मचारियों का कहना है कि रघुवंशी द्वारा इस प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी जाकर अवैधानिक तरीके से वहां पर उपस्थित स्टाफ एवं मरीजों का भी वीडियो बनाया जाकर उसे वायरल करने की धमकी देता है। केवल शासकीय कर्मचारियों को ब्लेक मेल करने के उ‌द्देश्य से विकासखंड में संचालित शासकीय स्कूलों में जाकर बिना पूछे रिकार्ड देखा जाता है एवं वहां पर उपस्थित शिक्षकों से इस प्रकार की बात करता है जैसे कोई बड़ा अधिकारी हो और कही न कही कोई कमी निकालकर  उसका वीडियो बनाया जाता है और उसे वायरल करने की धमकी देता है।

वरिष्ठ अधिकारियों से भी होती है अभद्रता

नरेन्द्र रघुवंशी द्वारा इस प्रकार से नगर पालिका जनपद कार्यालय में जाकर वहां पर उपस्थित स्टाफ पर दबाव बनाया जाता है और उनके वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्रता  से बात की जाती हैं। कर्मचारियों अधिकारियों का कहना है कि रघुवंशी के द्वारा कृषि उपज मंडी समिति बानापुरा में बिना बताये जैसे कोई बड़ा अधिकारी हो इस आकर मंडी की व्यवस्था को बिगाड़ा जाता है और जबरदस्ती भीड़ को एकत्रित कर शासन प्रशासन की छवि को धूमिल किया जाता है।

सभी विभाग प्रमुखों ने कहा कि रघुवंशी के द्वारा लोकतंत्र का दुरुपयोग कर सभी अधिकारी और कर्मचारी पर दबाव बनाया उससे सभी पीड़ित हैं। वर्तमान में भी उसके द्वारा सोशल मिडिया पर सांसद एवं विधायक  के विषय में भी अभद्र टिप्पणी की गई हैं जिसकी हम सभी अधिकारी, कर्मचारी घोर निंदा करते हैं। अतः उचित कार्यवाही की जाए।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here