मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आधुनिक उपकरणों से लैस वाहनों से आमजन की होगी सुरक्षा
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मज़बूती देने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने पुलिस लाइन परिसर से 21 नए डायल 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में डायल 112 सेवा की नई गाड़ियों का शुभारंभ किया गया। प्रदेश भर में इस योजना के अंतर्गत कुल 1200 वाहन शामिल किए जा रहे हैं, जिनमें 600 बोलेरो और 600 स्कॉर्पियो हैं।
गौरतलब है कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूती देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने पुलिस लाइन परिसर से जिले को प्राप्त 21 नए डायल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन अब तक संचालित डायल-100 सेवा का स्थान लेकर और अधिक तेज़ व प्रभावी पुलिसिंग का नया अध्याय लिखेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से लैस:-
नवीन वाहनों में अत्याधुनिक सुविधाए उपलब्ध कराई गई है। जिसमें प्रमुख रूप से GPS सिस्टम, डैश बोर्ड कैमरा एवं बॉडी वॉर्न कैमरा आधुनिक वायरलेस सेट एवं अन्य संचार उपकरण, राहत- बचाव उपकरण जैसे स्ट्रेचर एवं फर्स्ट-एड किट, इन उपकरणों की मदद से पुलिस बल किसी भी घटना या आपात स्थिति में कम समय में घटना स्थल पर तुरंत पहुँच कर कार्रवाई कर सकेगा। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि दुर्घटना से राहत कार्यों में भी गति आएगी।
विशेष प्रशिक्षण से सशक्त हुए पुलिसकर्मी:
रेडियो शाखा द्वारा जिले के पुलिसकर्मियों को इन वाहनों के संचालन और उपयोग संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वाहनों की तकनीकी प्रणालियों, दुर्घटना के समय उपयोगी उपकरणों और नवीन सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
डायल 112 से मिलेगी सम्मिलित सेवाएं:-
Dial 112 योजना के अंतर्गत अन्य हेल्पलाइन नंबर भी एकीकृत किए गए हैं, जैसेमहिला हेल्पलाइन 181,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,साइबर हेल्पलाइन 1930,फायर सेवा 101,एंबुलेंस 108,पुलिस सहायता 100,अब नागरिकों को केवल 112 डायल करना होगा और हर प्रकार की मदद तुरंत उपलब्ध हो सकेगी।


No comments:
Post a Comment