मौसम कार्यालय परिसर में असामाजिक तत्व शराब पीकर कर्मचारियों से गाली-गलौज एवं मारपीट करने का करते हैं प्रयास
ग्रुप में मौसम का डेटा सुरक्षा कारणों से आज शाम से नहीं उपलब्ध कराया जाएगा
इस सम्बन्ध में हम शीघ्र प्रशासन को आवेदन देंगे
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। मौसम कार्यालय नर्मदापुरम के कार्यालय परिसर के बाहर प्रतिदिन कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर नशा करते हैं। उन्हें वहाँ से हटाने अथवा जाने के लिए कहने पर वे कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने का प्रयास करते हैं।
इस कारण कार्यालय का कार्य वातावरण असुरक्षित हो गया है, तथा शासकीय कार्यों के संचालन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है।इस सम्बन्ध में हम शीघ्र प्रशासन को आवेदन प्रेषित करेंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस मामले में कार्यवाही होने के बाद ही मौसम के आंकड़े प्राप्त हो पाएंगे। वहीं ग्रुप में मौसम का डेटा सुरक्षा कारणों से आज शाम से नहीं उपलब्ध कराया जाएगा।

No comments:
Post a Comment