अनंत सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख
जय हो समिति के मां नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 270 वा सप्ताह संपन्न
नर्मदापुरम। जय हो सामाजिक कल्याण समिति द्वारा माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 270वाँ सप्ताह निरंतर सेवा भावना के साथ संपन्न हुआ। समिति के सदस्यों ने माँ नर्मदा के पावन तट परमहंस घाट पर पहुँचकर स्वच्छता अभियान चलाया तथा श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि माँ नर्मदा घाटों को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए अभियान को और गति प्रदान की जाएगी।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पिछले 270 सप्ताह से अनवरत रूप से चल रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य माँ नर्मदा की धरोहर को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषणमुक्त बनाए रखना है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के विवेक वर्मा, रमेश उपरारिया, रोहित मालवीय, दीपक वर्मा, गणेश यादव, प्रीतम चक्रवर्ती, प्रथम बावरिया, विशाल बावरिया, सागर पटेल, जतिन यादव, संजू प्रजापति, महेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment