23 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस एवं विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे, 1 से 19 वर्ष आयु के सभी बच्चे तथा 20 से 49 वर्ष की समस्त महिलायें होंगी लाभांवित, 4 लाख 54 हजार बच्चों को खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा, स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष टीकाकरण सत्रों में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का किया जायेगा टीकाकरण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 22 September 2025

23 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस एवं विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे, 1 से 19 वर्ष आयु के सभी बच्चे तथा 20 से 49 वर्ष की समस्त महिलायें होंगी लाभांवित, 4 लाख 54 हजार बच्चों को खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा, स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष टीकाकरण सत्रों में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का किया जायेगा टीकाकरण



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



 23 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस एवं विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे,

   1 से 19 वर्ष आयु के सभी बच्चे तथा 20 से 49 वर्ष की समस्त महिलायें होंगी लाभांवित,

      4 लाख 54 हजार बच्चों को खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा,

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष टीकाकरण सत्रों में 

बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का किया जायेगा टीकाकरण



नर्मदापुरम। बारिश के दिनों में बैक्टीरिया जनित पानी और खादय पदार्थों के कारण पेट में कृमि हो जाती है, कृमि पेट में होने के कारण बच्चों का विकास ठीक तरह से नहीं हो पाता है। सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुरूप देश को कृमि मुक्त बनाने की प्राप्ति के लक्ष्य में प्रदेश के साथ साथ नर्मदापुरम जिले में 23 सितंबर मंगलवार को "राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस" को फिक्स डे स्ट्रेटिजी के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष आयु के सभी बच्चों को सेक्टर मेडिकल ऑफीसर की मॉनीटॅरिंग में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा उम्र अनुसार हितग्राहियों को एल्बोन्डाजॉल की 1 गोली खिलाई जायेगी। 
यह दिवस शासकीय एवं निजी स्कूलों, मदरसों, ऑगनवाड़ी केन्द्रों, आदिवासी आश्रम शालाओं स्नातक महाविद्यालयों, चाइल्ड केयर संस्थाओं में शिक्षा, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, पंचायत रज एंव ग्रामीण विकास विभाग इत्यादि के समन्वय से क्रियान्वित किया जा रहा है।

कृमि नाशक दिवस में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को छोड़कर 20 से 49 वर्ष आयुवर्ग की सभी महिलाओं को एल्बेन्डाजौल की 400 एमजी की एक पूरी गोली चबाकर पीने के पानी के साथ खिलाई जायेगी। अभियान के दिन छूटे हुये बच्चों एवं महिलओं को मॉप अप दिवस 26 सितंबर को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, ऑगनवाड़ी एंव आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से कृमि नाशक गोली खिलाई जायेगी। अभियान की समाप्ति के पश्चात एएनएम आशा कार्यकर्ता की रिपोर्टिंग के माध्यम से जिला कार्यालय द्वारा राज्य स्तर को भेजी जायेगी। अभियान के दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिये पूर्ण तैयारी की गई है जिसमें चिकित्सक, आवश्यक दवाये मय एम्बुलेंस के साथ उपलब्ध रहेंगी। 23 सितंबर मंगलवार को स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर मीजल्स रूबेला तथा पेण्टावेलेण्ट टीके से छूटे हुये बच्चों को और टिटनेस टॉक्साइड टीके सें ड्रॉप आउट गर्भवती माताओं का उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा ऑगनवाड़ी केन्द्रों में टीकाकृत कर यूविन पोर्टल में ऑनलाइन एन्ट्री की जायेगी।

000

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here