मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्वच्छता पखवाड़ा एवं सेवा पखवाड़ा के तहत
चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता और वाद विवाद कार्यक्रम का किया आयोजन
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। शा पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा एवं सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर पौधारोपण किया और महाविद्यालय परिसर में चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता और वाद विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, लोक सभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी महेन्द्र यादव सहित जनप्रतिनिधि गण संस्था के सभी सदस्य एवं अतिथि व्याख्याता, देवी प्रसाद सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
अभियान अंतर्गत छात्र छात्रों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। उल्लेखनीय है कि यह स्वच्छता अभियान आगामी 02 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा। प्राचार्य डॉ. पी सी नरवरे पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment