हर विभाग की योजनाओं में इस माह 50% की उपलब्धि प्राप्त की जाए - कमिश्नर आने वाले पर्व एवं त्योहारों पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ रहे सभी शासकीय कार्यालय ई ऑफिस सिस्टम से कार्य करके संभाग का प्रदर्शन सुधारे सभी कलेक्टर एवं एसडीएम रोस्टर के अनुसार अधीनस्थ कार्यालय का निरीक्षण सुनिश्चित करें कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 September 2025

हर विभाग की योजनाओं में इस माह 50% की उपलब्धि प्राप्त की जाए - कमिश्नर आने वाले पर्व एवं त्योहारों पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ रहे सभी शासकीय कार्यालय ई ऑफिस सिस्टम से कार्य करके संभाग का प्रदर्शन सुधारे सभी कलेक्टर एवं एसडीएम रोस्टर के अनुसार अधीनस्थ कार्यालय का निरीक्षण सुनिश्चित करें कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

 

हर विभाग की योजनाओं में इस माह 50% की उपलब्धि प्राप्त की जाए - कमिश्नर

आने वाले पर्व एवं त्योहारों पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ रहे

सभी शासकीय कार्यालय ई ऑफिस सिस्टम से कार्य करके संभाग का प्रदर्शन सुधारे

सभी कलेक्टर एवं एसडीएम रोस्टर के अनुसार अधीनस्थ कार्यालय का निरीक्षण सुनिश्चित करें

कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश


नर्मदापुरम। संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स एवं विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग की योजनाओं एवं कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करते हुए इस माह इसमें अपेक्षित प्रगति लाते हुए 50% कार्य पूरा कर उपलब्धि हासिल करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी विभाग प्रयास करें कि दिए गए लक्ष्य में कम से कम 50% तक की उपलब्धि इस माह लेकर आए, इसके लिए उन्होंने अपने अधीनस्थ अमले से बेहतर कार्य कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने सितंबर माह में आयोजित विभिन्न पर्व एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदापुरम संभाग के हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए की वह अपने-अपने जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ रखें। किसी भी स्थिति में जिलों में कानून व्यवस्था को लेकर अप्रिय घटना घटित ना हो। कमिश्नर ने इसके लिए अभी से सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सभी कलेक्टर्स एवं एसडीएम रोस्टर के अनुसार निरीक्षण करना सुनिश्चित करें

कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की सभी कलेक्टर्स वार्षिक रोस्टर के अनुसार अपने अधीनस्थ कार्यालय, जनपद पंचायत, नगरी निकायों एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावासों, स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण पंजी में अनिवार्य रूप से टीप भी अंकित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी एसडीएम भी अपने अधीनस्थ शाखाओं का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि वरिष्ठ अधिकारी गण टीम भेज कर निरीक्षक करवा रहे हैं। कमिश्नर ने कहा कि यह स्थिति स्वीकार नहीं इससे निरीक्षण बेहतर तरीके से नहीं किया जा सकता है। अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें और वस्तु स्थिति का अवलोकन करें। उन्होंने निरीक्षण न करने वाले एसडीएम को कारण बताओं नोटिस देने के भी निर्देश दिए।

ई ऑफिस सिस्टम से कार्य कर नर्मदापुरम संभाग की स्थिति सुधारे

कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि सभी शासकीय कार्यालय के विभाग प्रमुख ई ऑफिस सिस्टम से ही सभी फाइलें ले। सभी शासकीय कार्यालय में ऑनलाइन ई ऑफिस सिस्टम से ही कार्य किए जाएं। कमिश्नर ने कहा कि वर्तमान में कई कार्यालय ऑफलाइन कार्य कर रहे हैं। ऑफलाइन कार्य करने वाले शासकीय कार्यालय जल्द से जल्द ई ऑफिस सिस्टम से कार्य करने की आदत डाल ले। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम संभाग में वर्तमान में ई ऑफिस सिस्टम से कार्य करने की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने सभी कलेक्टर्स और विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वह हर कार्य ई ऑफिस सिस्टम से करना सुनिश्चित करें एवं नर्मदापुरम संभाग की स्थिति सुधारे। कमिश्नर ने कहा कि वे स्वयं एवं उनका अधीनस्थ अमला विगत मार्च माह से ही ई ऑफिस सिस्टम पर ही सभी शासकीय कार्य संपादित कर रहा है।

आईटीआई में रिक्त सीटे प्राथमिकता से भरी जाएं

कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिले के आईटीआई महाविद्यालय में रिक्त सीटों को प्राथमिकता से भरना सुनिश्चित करें। इसके लिए महिलाएं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्थानीय स्तर पर जनपद पंचायत एवं एसडीएम को निर्देशित करें कि वह ट्रेड के हिसाब से रिक्त सीटों को भरने की कार्रवाई करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करें। बताया गया कि आईटीआई महाविद्यालय में आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भी ट्रेड के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं।

श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित करने के दिए निर्देश

कमिश्नर श्री तिवारी ने भवन सं निर्माण अंतर्गत प्राप्त नवीन आवेदनों पर तीव्र गति से निर्णय लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बंधुआ मजदूरों के संबंध में गठित टास्क फोर्स समिति व चाइल्ड लेबर समिति तथा सतर्कता समिति की बैठक शीघ्र ही आयोजित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि जिन समितियो का कार्यकाल समाप्त हो चुका है उन समितियो का पुनर्गठन कर सदस्यों की नियुक्ति की जाए साथ ही जिन समितियो का अभी तक गठन नहीं हुआ है उन समितियो का गठन भी प्राथमिकता से कर लिया जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर सहित अन्य संभागीय अधिकारी ऑफलाइन उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here