मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बरसते पानी में नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया बाजार क्षेत्र का निरीक्षण
*नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने तथा साफ सफाई में गति लाने के निर्देश दिए*
नर्मदापुरम्। मंगलवार को बरसते पानी में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण हटाकर उनकी साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए स्वच्छता और अधिक तीव्र गति से चलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री रीना गुप्ता, स्वच्छता प्रभारी अनुराग तिवारी, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत सहित नगरपालिका अमला उपस्थित रहा।
अतिक्रमण दल प्रभारी राजपूत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण सख्ती से हटाए जाएं और स्वच्छता अभियान तेजगति से चलाया जाए। जिससे कि बाजार क्षेत्र की समस्या का समाधान हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

No comments:
Post a Comment