मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जनसुनवाई के अलावा, अपने कक्ष में बैठकर
सुनतीं है लोगों की समस्याएं ,नपाध्यक्ष नीतू यादव
नर्मदापुरम्। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नगरपालिका में जनसुनवाई तो शुरू की गई इसके अलावा नपाध्यक्ष नीतू यादव अपने कार्यालय में भी बैठकर लोगों की समस्याएं सुनती हैं। आज तीन लोगों ने नपाध्यक्ष को समस्याएं बताई। जिसमें प्रमुख रूप से सड़क, नाली तथा समग्र आईडी में सुधार की समस्या थी। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा उक्त तीनों समस्याओं का समाधान करने संबंधित शाखा को निर्देश दिए गए।
नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि हमारी परिषद का मुख्य कर्तव्य है कि हम नागरिकों की समस्याओं का अधिक से अधिक समाधान कर उनकी सेवा कर सकें। प्रति गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई के अलावा भी हम नगरपालिका कार्यालय में बैठकर नागरिकों की समस्याएं सुनते हैं। कई समस्याओं का हम आॅन दा स्पाट समाधान करा देते हैं कई समस्याएं जटिल होती है उनका समाधान जांच कराने के उपरांत करते हैं। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव बताती है कि ऐसा ही एक मामला ग्वालटोली वार्ड 31 का जनसुनवाई के दौरान आया था। वर्षों पुरानी पेयजल पाइप लाइन थी उसके स्थान पर नई पाइप लाइन डलवानी थी। उसकी जांच करने के निर्देश दिए गए स्थान देखा गया और पाइप लाइन डाली गई। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

No comments:
Post a Comment