मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रेरणा कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणेश प्रतिमा निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रेरणा कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल - कला का संगम
इस प्रतियोगिता में पर्यावरण अनुकूल मूर्ति कला और पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा दिया गया
नर्मदा पुरम। प्रेरणा कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणेश प्रतिमा निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विद्यार्थियों ने मिट्टी से बनी प्रतिमाओं को बनाकर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पर्यावरण अनुकूल मूर्ति कला और पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा दिया गया। जिसमें मिट्टी व अन्य प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया गया।
नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गणेश जी की मूर्ति कला प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की सूची में प्रांजल यादव, अमोहा, जागृति साहू ,हीया , वेद, अरनव, कनक, तान्या विश्वकर्मा, अनुभा, राधिका ने प्रतियोगिता में अपनी जीत हासिल की। इसके अलावा अन्य बच्चों ने भी गणेश जी की प्रतिमा बनाने में यशस्वी, पीहू, दीपिका, अर्पित, पूर्व सोनी, अश्वनी ,आराध्या तोमर ,आदित्य, साक्षी ,अभिनव ,तनिश वेदिका तथा गीतांजलि नोरिया ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
विद्यालय संचालिका श्रीमती समर्पित सोनी ने तथा मेघा ठाकुर प्रिया चौरे,अंबिका साहू, कामाक्षी दुबे, सुधा सराठे तथा शंभू सिंह राजपूत, राजेंद्र सर तथा समस्त शिक्षकों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। प्रतियोगिता रितिका मैडम के मार्गदर्शन से प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कला और शिल्प के माध्यम से संस्कृति को जीवंत रखना है बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गणेश उत्सव के प्रति अपनी खुशी प्रकट की।

No comments:
Post a Comment