थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी संजय चौकसे के नेतृत्व में गुमशुदा महिला के मामले में गठित टीम को मिली विशेष सफलता जीआरपी इटारसी की बड़ी कार्यवाही स्वयं के अपहरण की साजिश रचकर परिजनों को धमका कर रकम मांगना पड़ा भारी, अड़ी बाजी का हुआ अपराध दर्ज - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 14 September 2025

थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी संजय चौकसे के नेतृत्व में गुमशुदा महिला के मामले में गठित टीम को मिली विशेष सफलता जीआरपी इटारसी की बड़ी कार्यवाही स्वयं के अपहरण की साजिश रचकर परिजनों को धमका कर रकम मांगना पड़ा भारी, अड़ी बाजी का हुआ अपराध दर्ज


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी संजय चौकसे के नेतृत्व में गुमशुदा महिला के मामले में गठित टीम को मिली विशेष सफलता 

जीआरपी इटारसी की बड़ी कार्यवाही स्वयं के अपहरण की साजिश रचकर परिजनों को धमका कर

 रकम मांगना पड़ा भारी, अड़ी बाजी का हुआ अपराध दर्ज


नर्मदा पुरम। गुमशुदा महिला रवीना महाजन के परिजन के साथ यात्रा करते हुए, अचानक गायब हो जाने की घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी संजय चौकसे के नेतृत्व में गठित टीम को विशेष सफलता मिली है।

जीआरपी इटारसी से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 09.09. 2025 को भुसावल महाराष्ट्र निवासी गौरव महाजन जो कि दिनांक 09.09.2025 को ट्रेन क्रमांक 12716 सच खण्ड एक्सप्रेस के कोच न० 5/4 मे बर्थ क्रमांक 15, 16 पर पत्नी रवीना एवं माँ के साथ लुधियाना से भुसावल की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान सूचनाकर्ता गौरव ने थाना उपस्थित आकर बताया कि उनकी पत्नि रवीना भुसावल मे नहीं मिली, उन्होने अपनी पत्नि को आखिरी बार नींद खुलने पर इटारसी स्टेशन आने के पूर्व देखा था। जिसे काफी तलाश किया पर नहीं मिली। पति गौरव महाजन की सूचना पर थाना जीआरपी इटारसी में गुम इंसान क्रमांक 18/25 कायम किया जाकर जांच मे लिया गया।

प्रकरण मे गुमशुदा महिला रवीना महाजन के परिजन के साथ यात्रा करते हुए, अचानक गायब हो जाने की घटना की संवेदनशीलता को द्रष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे के नेतृत्व में एक विशेष टीम जिसमे प्र आर 276 निरंजन पाठक, आर 196 दीपक सेन, आर 449 अमित को शामिल किया जाकर उक्त टीम को गुम शुदा महिला की तलाश बरामदगी हेतु विशेष निर्देश दिये गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित उक्त टीम द्वारा प्रकरण से संबन्धित सभी तथ्यों का बारीकी से विश्लेषण किया गया एवं गुमशुदा महिला की तलाश हेतु रेल्वे स्टेशन इटारसी, रेल्वे स्टेशन भोपाल, रेल्वे स्टेशन उज्जैन पर लगे करीब 75 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही मामले मे तकनीकी सहायता हेतु साइबर सेल टीम से भी जांच मे लगातार सहयोग लिया।

प्रकरण की जांच के इसी अनुक्रम मे सीसीटीवी कैमरों की जांच मे गुमशुदा महिला इटारसी स्टेशन से उतर कर भोपाल रेल्वे स्टेशन पर जाना तथा भोपाल स्टेशन से उज्जैन स्टेशन में उतरते देखी गई। गुमशुदा महिला उज्जैन से गुजरात तरफ जाने वाली ट्रेन में चढती हुई दिखी। जांच के दौरान दिनांक 12.09. 2025 को सूचना कर्ता गौरव महाजन के बड़े भाई सौरव महाजन के मोबाइल पर गुमशुदा महिला रवीना के बंधक होने की स्थिति का फोटो तथा 12 लाख रूपये की मांग करने तथा रकम न देने पर गुमशुदा महिला रवीना को जान से खत्म करने की धमकी संबंधी मैसेज प्राप्त हुए। जो उक्त संदेशों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार कुमार लोढ़ा द्वारा नवीन परिस्थितियों के संदर्भ मे टीम को लगातार निर्देशित किया गया। जांच टीम द्वारा लगातार किए गए प्रयासों तथा साइबर सेल के सहयोग से गुमशुदा रवीना महाजन को गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के थाना सनखेड़ा के ग्राम अमरपुर के एक पोल्ट्री फार्म से दिनांक 13.09.2025 को दस्तयाब कर लिया गया।

गुमशुदा पर इसलिए हुआ प्रकरण दर्ज :-

उक्त गुमशुदगी में संभ्रांत परिवार की बहू का अपने दो वर्ष के बेटे को अचानक छोड़ कर गायब हो जाने से मामले की संवेदन शीलता बहुत बढ़ गई थी। साथ ही गुमशुदगी के तीसरे दिन दिनांक 12.09.2025 को सूचना कर्ता गौरव महाजन के बड़े भाई सौरव महाजन के मोबाइल पर गुमशुदा रवीना महाजन के बंदी होने का फोटो तथा उसकी जान खतरे मे होकर रकम न देने पर गुमशुदा की लाश घर भेजने की धमकी भरा मैसेज गुमशुदा रवीना महाजन के मोबाइल से मिला था। जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई थी। गुमशुदा की दस्तयाबी कर उसके द्वारा उक्त मैसेज परिवार को धमका कर रकम ऐंठने तथा उन्हे परेशान करने की मंशा से करना बताया। जो प्रकरण की सम्पूर्ण जांच पर गुमशुदा रवीना महाजन पति गौरव महाजन नि. भुसावल जिला जलगांव महाराष्ट्र का कृत्य प्रथम दृष्ट्या धारा 308(4), 62 बीएनएस के अंतर्गत घटित करना पाये जाने पर उक्त गुमशुदा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 727/ 25 धारा 308(4), 62 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। जो प्रकरण मे गुमशुदा आरोपी महिला को आज दिनांक 14.09.2025 को गिरफ्तार कर नोटिस पर रिहा किया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

महत्वपूर्ण भूमिकाः-

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी संजय चौकसे के नेतृत्व में गठित टीम को विशेष सफलता मिली है। उक्त टीम मे उनि. लाल पडरिया विवेचक, प्र.आर. 276 निरंजन, आर 196 दीपक सेन, आर 449 अमित, म.आर. 403 स्वाति एवं सायबर सेल भोपाल से आर 557 संतोष पटेल एवं GRP कंट्रोल रूम प्र आर 157 देवेंद्र शामिल है। उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here