जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की शाखाओं में अस्थाई रूप से काम देखेंगे लिपिक
नर्मदापुरम।कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के लिपिक आर.एस. सोलंकी सहायक ग्रेड-3 हार्ट का आपरेशन होने के कारण लंबे चिकित्सा अवकाश पर हैं । साथ ही मनीष कुशवाह सहायक ग्रेड-3 भी अपने हिप्स का आपरेशन कराने के कारण चिकित्सा अवकाश पर होने के कारण कार्यालय के कार्य सुचारू संचालन हेतु निम्नांकित लिपिकों को उनके कार्य के साथ साथ निम्नलिखित शाखाओं का कार्य अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सौंपा जाता है। शाखाओं के नोडल अधिकारी देवेन्द्र चन्द्रौल रहेगें । दीपक चन्द्रौल सहायक ग्रेड-2 कार्यालयीन सर्तकता, (पूर्व में सौंपे गये कार्य। प्रकाश चन्द्र चौरे सहायक ग्रेड-2 शासकीय उ०मा० वि०सांगाखेडाकला स्थापना शाखा 1 एवं 2 मान्यता सप्ताह में तीन दिवस सामान्य भविष्य निधि प्रकरण माखननगर, सोमवार, बुधवार, शुकवारआर०एस०तिवारी सहायक ग्रेड-2 शासकीय उ०मा०वि० मिसरौद,स्थापना शाखा 04 अनुकंपा नियुक्ति सामान्य भविष्य निधि प्रकरण सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सप्ताह में तीन दिवस उपरोक्त लोक सेवक तत्काल कार्यालय में देना सुनिश्चित करें ।

No comments:
Post a Comment