मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विगत 02 माहों में तीन हजार वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही
ढाई सौ से ज्यादा निशुल्क हेलमेट हुए वितरित
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार में जिले में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु अगस्त माह से विशेष सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई की जा रही है। विगत दो माह में अब तक 3000 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई है। परिवहन विभाग द्वारा अगस्त से 30 सितंबर तक की गई कार्रवाई के तहत कुल 629 चालान बनाकर 16 लाख 63 हजार 600 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना परमिट वाहन संचालन करने पर 15 चालान बनाकर 1 लाख 58 हजार रुपए, बिना फिटनेस के 18 वाहनों पर 72 हजार रुपए, बिना बीमा के 6 वाहनों पर 24 हजार रुपए, बिना पीयूसी के 9 वाहनों पर 37 हजार रुपए, 39 ओवरलोड वाहनों पर 3 लाख 39 हजार रुपए, निर्धारित सवारी से अधिक सवारी बिठाने पर 11 चालानों में 21 हजार रुपए, एचएसआरपी एवं अनियमित नंबर प्लेट वाले 28 वाहनों पर 14 हजार रुपए तथा अन्य यातायात अपराधों में 503 चालान बनाकर 9 लाख 98 हजार 600 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। इसी प्रकार परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही के अंतर्गत अब तक कुल 2962 मामलों में 8 लाख 88 हजार 600 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत नागरिकों में हेलमेट उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु 256 निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए तथा जिले में पेट्रोल पंप, पुलिस एवं सीआरपीएफ कैंटीन सहित अन्य दुकानों से कुल 2486 हेलमेट का विक्रय भी दर्ज किया गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन जनसहभागिता से ही संभव है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें और अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।

No comments:
Post a Comment