एके एन न्यूज नर्मदा पुरम
अमृत पेय जल 2 के लिए खोदे गए, गहरे गड्ढे में मिट्टी धंसने से मजदूर जमीन में धंस गया
राहगीर सहित अन्य लोगों की मदद से मजदूर को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला, अस्पताल पहुंचाया
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। मीनाक्षी चौक फारेरट पुलिया के सामने अमृत पेय जल 2 के लिए सड़क किनारे खोदे गए गहरे गड्ढे में मिट्टी धंसने से मजदूर करीब पांच फिट जमीन में धंस गया। जहां राहगीर लोगों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के उसे मौत के मुंह से बचाया गया।
मालूम हो शनिवार शाम करीब पांच बजे मीनाक्षी चौक फारेरट पुलिया के सामने अमृत पेय जल 2 के लिए सड़क किनारे खोदे जा रहे गहरे गड्ढे मे मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे इसी दौरान यह घटना घटी जिसमें मजदूर मिट्टी में पांच फिट धंस गया। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अमृत पेय जल 2 के ठेकेदार की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है जो कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से खुलेआम काम करवाया जा रहा है।
आलम यह है कि संबंधित अधिकारी भी इस और ध्यान देते ही नहीं यह बात शहर में जनचर्चा का विषय बनी हुई है। इस कारण से इस प्रकार की घटनाएं अक्सर घटित होती है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों पहले भी शहर की एक कालोनी में सीवरेज लाइन खुदाइ के दौरान भी इस तरह की घटना से एक मजदूर की मौत हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी ठेकेदारो द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यों में लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है और खुलेआम मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरण का उपयोग करते हुए काम करवाया जा रहा है। इस तरह की घटनाएं होने पर गरीब मजदूरो के जान पर बन आती है और वो असमय काल के गाल में समा जाते हैं लेकिन अफसोस यह है किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और दुनिया में काम बदस्तूर चलते रहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त मजदूर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। अब देखना यह है प्रशासन इस मामले में उक्त लापरवाही पूर्वक कार्य करने वाले ठेकेदार पर क्या कार्रवाई करता है या फिर सब कुछ इसी तरह से चलता रहेगा यह बात शहर में चर्चा में बनी हुई है। इन मामले में ठेकेदार ललित राजपूत का कहना है कि मजदूर काम कर रहा था तभी मिट्टी धसकने से यह हादसा हुआ है।



No comments:
Post a Comment