मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शिवानंद महाराज दादाजी की शोभायात्रा में शामिल हुए हजारो श्रद्धालु, शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गईं
जिसका जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया
घोड़े बैड बाजे और डीजे की धुन पर नाचते हुए भक्त आगे चल रहे थे, अखाड़े में युवाओं ने दिखाएं कर्तव्य
नर्मदापुरम। शिवानंद महाराज दादाजी की शोभायात्रा मैरिज गार्डन से प्रारंभ होकर, शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कोरी घाट दादा धुनी वाले के दरबार पहुंचे वहां पर उन्होंने विधीविधान पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात् वे सतरासते से भोपाल चौराहे होते हुए एसपीएम गेट की और रवाना हुए जहां पर शाम के समय दादाजी के भजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। वहीं शोभायात्रा का अनेकों जगहों पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर फटाके फोड़ते हुए आतिशबाजी की गई।
गौरतलब है कि यहां पर चातुर्मास काटने के बाद दादा धूनीवाले के शिष्य शिवानंद महाराज की भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शनिवार को हैप्पी मैरिज गार्डन से विशाल शोभायात्रा शहर के चौराहों से निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल हुए। शोभायात्रा में घोड़े बैंड बाजा और डीजे की धुन पर भक्त नाचते हुए आगे चल रहे थे।




No comments:
Post a Comment