मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अवैध पटाखा एवं बारूद भंडारण करने वालों के विरुद्ध हो सख्त कार्रवाई, अधिकारी करें सघन जांच एवं निरंतर निरीक्षण : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने किया निर्देशित - आपातकालीन सेवाएं रखें सुचारू, अमानक एवं मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर हो कठोर कार्रवाई
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आगामी त्योहारों तथा आयोजनों के मद्देनज़र जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को भीड़ प्रबंधन, कानून एवं शांति व्यवस्था अमानक खाद्य सामग्री पर कार्यवाही, पटाखा एवं बारूद भंडारण तथा विक्रय से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने समस्त एसडीएम को निर्देशित दिया कि आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी एसडीएम अपने-अपने अनुविभाग अंतर्गत पटाखा लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदन की शीघ्र स्क्रूटनी कर उन्हें प्रेषित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी अधिकारी निरंतर भ्रमण कर अवैध बारूद एवं पटाखा भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में लगने वाली पटाखा दुकाने निर्धारित स्थानों पर नियमानुसार दूरी के आधार पर ही लगाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सघन निरीक्षण कर अवैध पटाखा दुकान संचालक एवं भंडारण करने वालों पर कार्रवाई करें।
सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्यत्र कोई स्थान पर पटाखे की दुकान संचालित ना हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह निर्देश भी दिए की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे सुचारू रहे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य अमला किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सजग रहे एवं आवश्यक दवाइयों तथा बर्न यूनिट जैसे समस्त आवश्यक संसाधनों को रेडी टू उसे स्थिति में रखें। इसी के साथ प्रत्येक अनुभाग में पर्याप्त एम्बुलेंस व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त संख्याओं में फायर ब्रिगेड एवं अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की तहसील व समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी एसडीएम सीएम हेल्पलाइन तथा योजनाओं में प्रगति प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीएम हेल्पलाइन एवं योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। सभी अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए प्रगति प्राप्त करें एवं एक सप्ताह के भीतर अपेक्षाकृत परिणाम देवे।
उन्होंने निर्देश दिए की आगामी माह में आने वाले त्योहार एवं आयोजनों के दौरान क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखें। उन्होंने निर्देश दिए की संबंधित एसडीओपी, टीआई तथा अन्य समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम ध्यान देवें कि किसी भी अनुभाग अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बिगड़ने जैसी समस्या न उत्पन्न हो। अधिकारीगण स्थिति का पूर्व आकलन कर आवश्यक कदम उठाएं। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रांतर्गत सर्वोच्च प्राथमिकता से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें तथा संबंधित अनुपालन रिपोर्ट आगामी एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, संयुक्त कलेक्टर विजय राय, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment