मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 :
बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा घर घर सर्वे
प्रत्येक बीएलओ द्वारा कम से कम 03 बार किया जाएगा घर घर भ्रमण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कमिश्नर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीसी के माध्यम से दिये आवश्यक दिशा निर्देश
नर्मदापुरम// मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र संजीव कुमार झा ने बुधवार को कमिश्नर तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश में 28 अक्टूबर से शुरू हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR) प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बताया गया की 28 अक्टूबर से प्रारंभ हुई मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया 7 फरवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ समाप्त होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू होते ही मतदाता सूची फ्रीज कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों में 3 नवंबर तक इआरओ तथा एइआरओ का प्रशिक्षण संपन्न करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात 4 नवंबर से गणना चरण प्रारंभ होगा जिसमें बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इआरओ यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर का बीएलओ द्वारा कम से कम तीन बार भ्रमण किया जाए। जिससे सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए की कोई भी पात्र मतदाता इस दौरान मतदाता सूची में सम्मिलित होने से ना छूटे तथा अपात्र मतदाताओं के नाम भी सूची से विलोपित कर दिए जाएं। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के दौरान 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र मतदाता भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। बैठक के दौरान बीएलओ एप के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि समस्त बीएलओ की जानकारी बीएलओ एप पर अद्यतन किया जाना अनिवार्य है तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक बीएलओ, बीएलओ ऐप पर पंजीकृत हो जाए। गणना प्रक्रिया के दौरान प्रपत्र 6, 7 एवं 8 पर्याप्त मात्रा में अपने पास रखें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री झा द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर से एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बीएलओ एप पर सभी बीएलओ के पंजीकरण की समीक्षा कर लें। इस दौरान विशेष रूप से यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार के फेक न्यूज़ तथा भ्रामक समाचारों की निगरानी की जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संभाग आयुक्त कार्यालय एनआईसी कक्ष से कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग कृष्ण गोपाल तिवारी, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल तथा कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन पांडे सहित समस्त एसडीएम, एनएलएमटी पंकज दुबे तथा निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे ऑनलाइन सम्मिलित हुए।

No comments:
Post a Comment