मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 हेतु प्रशिक्षण आयोजित
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी सहायकों को दी जानकारी
नर्मदापुरम । भारतीय निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया के तहत कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम के रेवा कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO), विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को बताया गया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर 2025 की स्थिति में जिले में कुल 9,61,165 मतदाता पंजीकृत हैं। इन सभी मतदाताओं के गणना पत्रक ईआरओ लॉगिन से डाउनलोड कर चयनित वेण्डर द्वारा प्रिंट कराए जाएंगे। इसके बाद 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों से सम्बद्ध प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे, भरे हुए प्रपत्र प्राप्त कर मतदाताओं को पावती प्रदान करेंगे।
आयोग के कार्यक्रमानुसार 9 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त आवेदनों का 31 जनवरी 2026 तक निराकरण कर 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, आदेशों, दायित्वों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि सभी अधिकारी एवं बीएलओ निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।

No comments:
Post a Comment