मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 : भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए दिशा-निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 30 October 2025

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 : भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए दिशा-निर्देश

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

 

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 :

भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए दिशा-निर्देश


नर्मदापुरम// भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर तथा निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं की मैपिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए गणना प्रपत्र को भरे जाने के लिए बीएलओ को उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए की गणना प्रपत्र को वितरण की कार्यवाही के उपरांत प्रपत्रों के वापस प्राप्त किए जाने की कार्यवाही की भी नियमित रूप से समीक्षा की जाती रहे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बीएलए की नियुक्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। निदेशक द्वारा यह निर्देश भी दिए गए की पात्र मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करते हुए सभी बीएलओ का उन्मुखीकरण करें।

 उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए इसे संपन्न करवाएं। विशेष रूप से मैपिंग और गणना प्रपत्र के वापसी की नियमित रूप से समीक्षा करें। वीसी के दौरान उन्होंने कहा कि सभी जिले निर्वाचन अधिकारी बीएलओ एप का आवश्यक रूप से अवलोकन एवं परीक्षण कर लें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि अधूरे एवं गलत अद्यतन किए गए गणना प्रपत्र वापस न आए। प्रक्रिया की पूरी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध कराने के लिए आवश्यकता पड़ने पर नगरीय क्षेत्र में अधिक से अधिक हेल्प डेस्क बनाए जाएं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर कार्यालय की एनआईसी कक्ष से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन पांडे, एनएलएमटी पंकज दुब तथा निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

समेरिटंस में कौशल विकास कार्यशाला आरम्भ

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  समेरिटंस में कौशल विकास कार्यशाला आरम्भ नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में बुधवार से बच्चों...

Post Top Ad

Responsive Ads Here