मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विधायकगणों एवं जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करें अधिकारी गण : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी यात्रा में सभी जनप्रतिनिधि अधिक से अधिक सहभागिता करें
सांसद दर्शन सिंह चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न
विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं अन्य विषयों की गई विस्तार पूर्वक समीक्षा
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभा कक्ष में सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया की सह अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री चौधरी द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक के दौरान विधायक गणों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त सुझाव एवं समस्याओं पर की गई कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान विधायक गणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें शिक्षा, खनिज, ग्रामीण विकास, कृषि, जल संसाधन, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, खेल, सहकारिता, स्वास्थ्य, पेयजल, उद्योग, खाद्य, श्रम, मंडी, राजस्व, वन तथा नगरीय प्रशासन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)की बैठक के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदा पुरम विधायक डॉ सीता सरन शर्मा, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा, डीएफओ मयंक गुर्जर, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे तथा अन्य जिला अधिकारियों ने भी सहभागिता की।
बैठक के दौरान सांसद श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए गए मार्गों के निर्माण में गुणवत्ता की जांच करवाई जाए। इस दौरान समस्त विधायकों ने अपने-अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति से अध्यक्ष श्री चौधरी को अवगत कराया। जिस पर सांसद श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त समस्त सड़कों की जांच करवाई जाए तथा उनके सुधार कार्य भी शीघ्र ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान संबंधित विधायक गण तथा जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया जाए।
राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत किए जाने की माहती आवश्यकता है। जिस पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्गों पर से झाड़ियां एवं अन्य अवरोधों को भी हटाया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके।
दिशा की बैठक के दौरान स्वावलंबी गौशाला के बिंदु की समीक्षा के दौरान सांसद श्री चौधरी ने कहा कि स्वावलंबी गौशाला के लिए भूमि चिन्हित किया जाना चाहिए। उक्त संबंध में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर तथा उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि विधायक गणों द्वारा बताये गये स्थान का सर्वे किया जाए तथा उनसे सुझाव प्राप्त कर भूमि का चिन्हांकन किया जाए। इसी प्रकार सांसद श्री चौधरी ने कहां की खनन नियमों तथा मापदंड के अनुरूप ही खदानों का संचालन किया जाए। खनिज विभाग गंभीरता पूर्वक उक्त संबंध में कार्यवाही करें तथा रेत खदानों का सीमांकन भी सुनिश्चित किया जाए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदा पुरम विधायक श्री सीतासरन शर्मा ने कहा कि डंगरवाडियों के तहत खेती करने वाले किसानों को भी खदानों में रेत खनिज उत्खनन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े खनिज विभाग रेत खदानों की सीमा निर्धारण कर यह सुनिश्चित करें कि डंगरवाड़ी किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। विधायक गणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा रेत खनन से जुड़े मजदूरों के जॉब कार्ड बनाए जाने के बिंदु की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए की जिला खनिज अधिकारी, श्रम विभाग, सीईओ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नियमानुसार श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाए जाने तथा शासन की हितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें।
इस दौरान सांसद श्री चौधरी ने कृषि विभाग से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में खाद एवं उर्वरकों के वितरण की व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। डबल लॉक केंद्रो पर टोकन वितरण के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों पर भी संबंधित अधिकारी त्वरित संज्ञान लें। बैठक के दौरान जानकारी दी गई की बनखेड़ी तथा सोहागपुर क्षेत्र में शीघ्र ही कैश सेल प्वाइंट की व्यवस्था भी आरंभ हो जाएगी जिससे किसानों को अधिक सुगम तरीके से उर्वरकों का वितरण किया जा सकेगा। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि डबल लॉक केंद्रों से खाद वितरण व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद के पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को योजना की राशि अंतरित किए जाने के तहत की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सांसद श्री चौधरी ने निर्देश दिए की उक्त संबंध में अपात्र किए गए हितग्राहियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही जिन हितग्राहियों को राशि का वितरण कर दिया गया है एवं उनके द्वारा आवास का निर्माण नहीं किया जा रहा है उनसे वसूली की कार्यवाही भी संपादित की जाए। सांसद श्री चौधरी ने दूधी सिंचाई परियोजना के संबंध में संबंधित अधिकारियों को विभागीय कार्यवाही शीघ्र पूरी किए जाने के निर्देश दिए जिससे परियोजना को आगामी स्तर पर ले जाया जा सके। इसी प्रकार उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में विभागीय कार्यवाहियों को अविलंब पूरा किया जाए जिससे परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सभी परियोजनाएं सिंचाई तथा सूखाग्रस्त क्षेत्रों को जल आपूर्ति किए जाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति से संबंधित विधायक गणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी नियमित रूप से अवगत कराते रहें।
सांसद श्री चौधरी ने कहा कि जिन शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या कम है उन्हें समीपस्थ शालाओं में मर्ज किए जाने की कार्यवाही शासन के निर्देशानुसार की जाए। इसी प्रकार जर्जर एवं क्षतिग्रस्त स्कूलों में भी कक्षाएं संचालित ना की जाए यह शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करते हुए बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें नजदीकी शालाओं में शिफ्ट करें। उन्होंने कहा कि जिले के मेधावी विद्यार्थियों का रिकार्ड संधारित किया जाए साथ ही ऐसे विद्यालयों का भी रिकार्ड संधारित करें जिनके द्वारा खेल तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया हो तथा समय-समय पर ऐसे विद्यालयों की भी समीक्षा की जाए जहां पर पूर्व वर्षों में परिणाम काम रहा हो। इस के अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि सांसद एवं विधायक सुरक्षा अनुदान निधि के वितरण में अविलंब कार्रवाई करते हुए हितग्राहियों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभा कक्ष में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

No comments:
Post a Comment