हड्डी रोग विशेषज्ञों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (स्पोर्टिव सुपरवीजन) आयोजित 25 बच्चों की गई जांच - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 24 October 2025

हड्डी रोग विशेषज्ञों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (स्पोर्टिव सुपरवीजन) आयोजित 25 बच्चों की गई जांच


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


हड्डी रोग विशेषज्ञों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (स्पोर्टिव सुपरवीजन) आयोजित 

25 बच्चों की गई जांच


नर्मदापुरम// सीएमएचओ नर्मदापुरम डॉ नरसिंह गेहलोत एवं सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले के मार्गदर्शन में अनुष्का फाउंडेशन के द्वारा एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से हड्डी रोग विशेषज्ञों का एक दिवसीय प्रशिक्षण (स्पोर्टिव सुपरवीजन) आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक डॉ चिंतन दोषी, राजावाड़ी अस्पताल मुंबई (महाराष्ट्र) द्वारा क्लबफुट के बच्चो का उपचार किया एवं जिले में पदस्‍थ डॉ. को प्रशिक्षण भी दिया गया।

 डॉ दोषी द्वारा बताया गया क्लबफुट एक जन्मजात विकृति है, जो कि समय पर उपचार लेने से ठीक किया जा सकता है। क्लबफुट का उपचार पोनसेटी पद्धति द्वारा किया जाता है, जिसमें कास्टिंग (प्लास्टर), टेनाटॉमी (चीरा), क्लब फुट हेतु विशेष प्रकार के जूते (ब्रेस) से किया जाता है।

प्रशिक्षण में (अस्थिरोग विशेषज्ञ) डॉ अनिल बडूके, DEIC मैनेजर कविता साल्वे, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अपेक्षा कानूनगो, स्टाफ नर्स ऑफिसर मोनिका दास, ओटी तकनीकी सहायक सुपियर सिंह खापरे के साथ साथ समस्त ट्रामा स्टाफ उपस्थित रहे एवं अनुष्का फाउंडेशन (एसबीआई फाउंडेशन) से ब्रांच मैनेजर मनीष पटेल, सुनील साहू जिला मीडिया प्रभारी,प्रो ग्राम एक्जीक्यूटिव अभिषेक रैकवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिले भर से क्लबफुट के 25 बच्चों को जिला चिकित्सालय बुलाया गया एवं जांच की गयी, जिसमें 17 बच्चो को क्लबफुट के विशेष जूते दिए, 04 बच्चो को टेनाटॉमी (चीरा) लगाया गया, 5 बच्चों की कास्टिंग की गई, जिसमें से 2 बच्चो को प्रथम कास्टिंग की गई। 1 बच्चे को प्रथम बार क्लब फुट ब्रेस दिए एवं अन्य बच्चो को फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा पैरों की थेरेपी सिखाई गयी।


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया वार्ड 11 एवं 14 के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया वार्ड 11 एवं 14 के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण  नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीत...

Post Top Ad

Responsive Ads Here