शासकीय अस्पताल सुखतवा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 94 लोगो की गई स्क्रीनिंग
नर्मदापुरम// शासकीय अस्पताल सुखतवा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नरसिंह गेहलोत के निर्देश पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 94 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 11 पॉजिटिव रोगियों को दवा और परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट नाजिया सिद्दीकी द्वारा मनहित एप की जानकारी एवं उपयोगिता बताई गई तथा चिकित्सकों, स्टॉफ एवं मरीजों द्वारा मनहित एप डाउनलोड किया गया।
शिविर में डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को किस तरह टोल फ्री नंबर 14416 से सहायता लेना है एवं जिला अस्पताल में स्थित मनकक्ष की पूर्ण जानकारी दी। आईईसी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. आर एस मीना, डॉ अंकित गौर मनकक्ष नोडल अधिकारी, एमओ डॉ.सतीश रघुवंशी, डॉ आसिया सिद्दकी, निधि पटवा, पवन मेहरा सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

No comments:
Post a Comment