मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिले भर में जुआ संचालन के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई
करते हुए 39 आरोपियों पर 10 अपराध पंजीबद्ध कर कुल 26,060 रूपये की नगद राशि जब्त की
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। नर्मदापुरम में जुआ संचालन के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 39 आरोपियों पर 10 अपराध पंजीबद्ध कर कुल 26,060 रूपये की नगद राशि जब्त की।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जुए के संचालन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी अनुक्रम में अनुभाग पिपरिया अंतर्गत थाना बनखेड़ी पुलिस द्वारा जुआ फड पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 06 प्रकरण दर्ज किये।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार (01) अप क्रमांक 327/25 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी 1. राजेश पिता लखनलाल विश्वकर्मा उम्र 27 नि. अन्हाई 2. सचिन पिता राघवेंद्र ढ़िमोले उम्र 31 वर्ष नि. बारछी 3. गुड्डन पिता रामबगस कहार उम्र 34 वर्ष नि. बारछी 4. दिनेश पिता फुलवर चौधरी उम्र 30 वर्ष नि. खैरी रंधीर इसी प्रकार उक्त चारों आरोपियों से कुल 1990 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त किया गए।
(02) अप क्रमांक 328/25 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी 1. गंगाराम पिता परशोतम अहिरवार उम्र 32 वर्ष 2. अभिषेक पिता बद्दू अहिरवार उम्र 25 वर्ष 3. अंकुर पिता लखन मेहरा उम्र 23 वर्ष 4. वीरेन्द्र पिता जगदीश अहिरवार उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम अन्हाई उक्त सभी आरोपियों से कुल 2210 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त
(03) अप क्रमांक 329/25 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी 1. अशोक पिता हरिसिंह अहिरवार उम्र 30 साल 2. भगवानदास पिता लाखन अहिरवार उम्र 28 वर्ष 3. चैन सिंह पिता मल्लू सिंह गुर्जर उम्र 43 वर्ष 4. राहुल पिता छोटेलाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम अन्हाई उक्त अभी आरोपियों से कुल 1940 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त
(04) अप क्रमांक 330/25 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी 1. प्रहलाद पिता सुखराम उम्र 40 वर्ष 2. पुरुषोत्तम पिता हरभजन उम्र 40 वर्ष दोनों नि. मालहनवाडा 3. तीरथ पिता भैरोप्रसाद राय उम्र 52 वर्ष नि. पनागर जिला नरसिंहपुर 4. कोमल सिंह पिता बड़ेलाल ठाकुर उम्र 42 साल 5. मानसिंह पिता सुक्का उम्र 42 उक्त सभी आरोपियों से 2480 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त
(05) अप क्रमांक 331/25 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी 1. सुनील पिता साहबलाल ठाकुर उम्र 25 वर्ष 2. मनोज पिता गोविंद ठाकुर उम्र 27 वर्ष 3. हेमंत पिता जसवंत ठाकुर उम्र 27 वर्ष 4. अमोल पिता लखनलाल यादव उम्र 30 वर्ष 5. अखिलेश पिता दिनेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष सभी निवासी कोठरी उक्त सभी आरोपियों से कुल 1650 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त
( 06) अप क्रमांक 332/25 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी 1. राहुल पिता धनराज वंशकार उम्र 27 वर्ष 2. जसवंत पिता विजय सिंह ठाकुर उम्र 50 वर्ष 3. पप्पू पिता रामा ठाकुर उम्र 45 वर्ष 4. तेजराम पिता शिवलाल ठाकुर उम्र 30 वर्ष 5. परसराम पिता बलराम ठाकुर उम्र 30 वर्ष सभी निवासी कोठरी से 1500 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त
थाना पिपरिया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. सुनील ठाकुर 2. अंकित अहिरवार 3. दीपक कैथवास 4. अमन विश्वकर्मा 5. सोहेल खां 6. राजकुमार राजगोंड 7. इरफान पठान सभी निवासी सरदार वार्ड पिपरिया से कुल 3390 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अप क्रमांक 411/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अनुभाग इटारसी अंतर्गत थाना इटारसी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जुए के कुल दो प्रकरण (01) अप क्रमांक 840/25 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी 1. कुनाल पिता रामभरोस यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी इटारसी 2. स्वयं पिता दिनेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी खेड़ापति मंदिर के पीछे इटारसी 3. अनिकेत पिता मनीष विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मातपुरा खेड़ा इटारसी उक्त सभी से कुल 1450 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्तों की अधूरी गद्दी जब्त (02) अप क्रमांक 841/25 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी 1. प्रेम पिता कुंवरसिंह ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी तालाब मोहल्ला खेड़ा इटारसी 2. राकेश पिता जगदीश यादव उम्र 18 साल निवासी मातपुरा खेड़ा इटारसी से कुल 1150 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्तों की अधूरी गद्दी जब्त कर दोनों अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए ।
अनुभाग सिवनी मालवा अंतर्गत थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. वसीम पिता शेख नसीम खान उम्र 24 वर्ष निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा 2. रिंकू पिता मंगू कुचबंदिया उम्र 39 साल 3. सुखनंदन उर्फ मोनू पिता गन्नू धुर्वे उम्र 18 वर्ष 4. निखिल पिता लक्ष्मीप्रसाद कुरेले उम्र 18 वर्ष तीनों निवासी दो पीपल बाबा कॉलोनी सिवनी मालवा उक्त अभी से 8300 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अप क्रमांक 546/25 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस प्रकार तीनों अनुभागों में की गई कार्यवाही में कुल 39 आरोपियों से कुल 26,060 रूपये की राशि जब्त कर कुल 10 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बनखेड़ी निरीक्षक विजय सनस, थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला एवं थाना प्रभारी सिवनी मालवा निरीक्षक राजेश दुबे द्वारा मय हमराह बल के टीम गठित कर थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ फड संचालन पर संपूर्ण कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक श्री थोटा ने बताया कि इस प्रकार की कारवाई निरंतर जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment