खबर का हुआ असर
हीरो होंडा चौराहा सहित विभिन्न सड़कों से अधिकारियों ने हटाया अतिक्रमण
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कर दुकानदारो को सड़क से पीछे हटाया
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। दीपावली त्यौहार के चलते शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में दिनभर लोगों कि आवाजाही लगी रही। वहीं बाजार क्षेत्रों में शाम को अत्यधिक भीड़ के चलते हीरो होंडा चौराहा पर शोरूम संचालक द्वारा सड़क पर लगाएं टेंट सहित उनके फैले हुए सामान को सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हटवाया और इसके साथ ही नेहरू पार्क, सतरास्ते इतवारा बाजार, हलवाई चौक सहित अन्य कई स्थानों पर दुकानदार द्वारा सड़क पर लगाएं हाथ ठेला और दुकानो को पीछे हटाकर सड़क पर रास्ता बनावाया, जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली,
गौरतलब है कि शाम के समय से शहर के हीरो होंडा चौराहा सहित अन्य कई स्थानों पर पिछले दिनों में बार बार जाम लग रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क से अतिक्रमण हटवाया और हाथ ठेला वालो को पीछे की और कराया। इस की वहां पर उपस्थित लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।

No comments:
Post a Comment