एके एन न्यूज एडिटर इन चीफ
आईआईएम इंदौर के छात्रों ने नर्मदापुरम जिले के गांवों में रहकर किया अध्ययन
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में, आईआईएम इंदौर के छात्रों ने ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम (Rural Engagement Program) के तहत नर्मदापुरम जिले के केसला और नर्मदापुरम विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 दिवसीय अध्ययन सह भ्रमण किया।
इस दौरान, आईआईएम इंदौर के कुल 24 छात्र-छात्राओं की चार टीमों ने जिले के गांवों में रहकर म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों (SHGs) का आजीविका गतिविधियों के माध्यम से सशक्तिकरण, लखपति दीदी पहल, स्व-सहायता समूहों के सामने मार्केटिंग की चुनौतियां, और टेक होम राशन संयंत्र से संबंधित विषयों पर गहन अध्ययन किया। यह अध्ययन दल 06 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक नर्मदापुरम के ग्राम निसाडिया, केसला के ग्राम दौड़ी और माखननगर के ग्राम महेंद्रवाड़ी के साथ-साथ टेक होम राशन प्लांट में भी कार्यरत रहा।
चार दिवसीय प्रवास एवं अध्ययन के समापन पर, अंतिम एवं पांचवे दिन, चारों टीमों ने अपना प्रस्तुतीकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नर्मदापुरम, हिमांशु जैन के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रस्तुतीकरण के दौरान, छात्रों ने स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिला सदस्यों के जीवन में आए आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तनों का उल्लेख किया और सुधारात्मक सुझाव भी दिए।
आईआईएम इंदौर की टीम ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नर्मदापुरम जिले के ग्रामों में उनका आवासीय भ्रमण बहुत अच्छा रहा। उन्हें ग्राम स्तर पर स्व-सहायता समूह की दीदियों से रूबरू होने और उनसे बहुत सी बातें जानने और सीखने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ।

No comments:
Post a Comment