मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुआ परामर्श सत्र
एके एन न्यूज सिवनी मालवा/नर्मदापुरम// आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जन मंगल संस्थान की ओर से उमंग स्वास्थ्य केंद्र के परामर्शदाता ईश्वर विश्नोई ने शासकीय सांदीपनि उ.मा. विद्यालय, सिवनी मालवा में सत्र का आयोजन किया।
विद्यालय के उमंग प्रभारी शिक्षक बृजमोहन साहू की उपस्थिति में कक्षा ग्यारहवीं के लगभग 58 किशोर बालक बालिकाओं से चर्चा की। मानसिक स्वास्थ्य क्या है, कैसे इसमें असंतुलन आता है और इस अवस्था में हमें क्या करना चाहिए ? इन सब बातों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही किशोरावस्था, पौषण आहार, उमंग स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बताकर, खुल के पूछो खुल के जानो चैटबोट, मनहित एप्लीकेशन तथा टेलीमानस हेल्पलाइन के प्रयोग संबंधी जानकारी प्रदान की। आत्महत्या रोकथाम हेतु विद्यार्थियों को समाज में मित्रम की भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।

No comments:
Post a Comment