मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
संस्था प्राचार्य बीपी पठारिया द्वारा सभी को मेडल प्रदान किए गए
नर्मदा पुरम। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में टाटा बिल्डिंग इंडिया के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 6 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें जूनियर वर्ग में राधिका कहार प्रथम खुशी कहार द्वितीय वंदना अहिरवार तृतीय स्थान पर रही सीनियर वर्ग में मोना पासी प्रथम स्थान पर आयशा पासी द्वितीय स्थान पर एवं विवेक अहिरवार तृतीय पर रहे। सभी को टाटा बिल्डिंग इंडिया की तरफ से स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक प्रदान किए गए। निबंध प्रतियोगिता कराने वाली संस्था की वरिष्ठ ममता कामले को भी प्रमाण पत्र दिया गया। सभी बच्चों ने उत्साहित होकर उनका स्वागत किया एक नया मैसेज गया की इस संस्था में कुछ नया हो रहा है। संस्था के प्राचार्य बीपी पठारिया द्वारा सभी को मेडल प्रदान किए गए।

No comments:
Post a Comment