मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा का विशेष अभियान जारी, एसएनजी ग्राउंड में लगे त्यौहारी बाजार में निकले कचरे को हटाया
शीघ्र सफाई व्यवस्था करने से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
नर्मदापुरम्। एसएनजी ग्राउंड में लगे त्यौहारी बाजार से निकलने वाले कचरे को आज नगरपालिका की टीम द्वारा अलसुबह से देर रात तक हटाया गया। एसएनजी ग्राउंड में भारी मात्रा में एकत्रित हुए मूर्ति के अवशेष, कचरा एवं अन्य सामग्री को पूजन सामग्री एकत्रित करने वाले वाहन की मदद से साफ कराया गया। नपा की इतनी फास्ट सर्विस देखकर स्थानीय खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर त्यौहारी बाजार का कचरा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नगरपालिका के स्वच्छता दूतों, जेसीबी और अन्य वाहनों की मदद से आज समूचे एसएनजी ग्राउंड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें भारी मात्रा में मूर्तियों के अवशेष एवं अन्य सामग्री निकाली जिन्हें पूजन सामग्री एकत्रित करने वाले वाहन से उचित स्थान पर पहुंचाया गया। यह स्वच्छता अभियान अलसुबह से देर शाम तक चलता रहा।
नगरपालिका द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को लेकर खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतनी फास्ट सफाई व्यवस्था समूचा ग्राउंड साफ हो गया है। सुबह से ही हम लोग ग्राउंड में प्रेक्टिस करने आ सकेंगे।

No comments:
Post a Comment