नौकरी का झांसा देकर, युवक ने युवती से की शादी, महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
पुलिस ने किया केस दर्ज, युवक हुआ फरार
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। समीपस्थ केसला थाना अंतर्गत एक युवक ने नेवी में हूं कहकर झांसा दिया और युवती से धोखे से शादी कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार शादी में युवती के परिजनों को भी नहीं बुलाया। लगभग एक महीने पहले हुई इस शादी के बाद वह उसे परेशान करने लगा शक करने लगा और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। युवती ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
वहीं युवती के परिजनों का कहना है कि युवक अभिषेक ने नेवी में नौकरी करने का झांसा दिया और युवती से कहा कि वह फौज में है। लडक़ी के घर वालों को भी नहीं बताया और झूठ बोलकर शादी रचा ली। एक माह पहले ही उसने मंदिर में झांसा देकर विवाह किया। लडक़ी के परिवार के किसी भी लोगों को नहीं बुलाया और जबरदस्ती उसने शादी की है। मामला दर्ज कराया गया है लेकिन आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ाया है। फरियादी लक्ष्मी का कहना है कि वह उससे मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की आए दिन धमकी देता था।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभिषेक ने धोखे से शादी कर ली थी और कास्टा खुर्द में अपने सास ससुर के साथ रहती थी। उनका कहना है कि घर वालों को बिना बताए उन्होंने कदम उठाया था और भीलट देव के मंदिर में शादी कर ली थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही पति की करतूत उजागर हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धारा 296,115 (2), 351 ( 3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

No comments:
Post a Comment