नपाध्यक्ष नीतू यादव ने जनसुनवाई में, नागरिकों की समस्याओं का किया समाधान
नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु जनसुनवाई की शुरूआत की गई है। जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। जिससे हर जनसुनवाई में आवेदकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यहां तक कि अब पार्षद भी अपने वार्डों की समस्याओं का समाधान कराने जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं।
नगरपालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा जनसुनवाई की गई। जिसमें नगर से संबंधित छोटी बड़ी करीब 15 समस्याएं आई। जनसुनवाई के दौरान वार्ड पार्षद बिंदिया मांझी, पार्षद नरेंद्र पटेल द्वारा भी अपने वार्डों की समस्याएं बताकर समाधान करवाया। जनसुनवाई में उपयंत्री अंबक पाराशर, रीना गुप्ता, दीक्षा तिवारी, आयुषी रिछारिया, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वार्ड 31 पार्षद नरेंद्र पटेल ने जनसुनवाई में बताया कि हमारे वार्ड क्रमांक 31 नर्मदा कालोनी में पानी का प्रेशर कम आ रहा है जिससे कई घरों में पेयजल नहीं पहुंच रहा है। वहीं एसपीएम पुलिया के पास मटन मार्केट की गंदगी फैंकने से बदबू आती है जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। इस समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही जनसुनवाई में स्वच्छता, नाली निर्माण और बिजली संबंधी समस्याएं जिनका समाधान किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment