मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
22वी सब जूनियर एव सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 3 नवंबर को
नर्मदा पुरम। 22वी सब जूनियर एवम सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय तीरंदाजी महिला एवम पुरुष प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल जिला तीरंदाजी संघ नर्मदापुरम द्वारा आयोजित है जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे 3 नवंबर को सुबह 8 बजे वीर सावरकर स्टेडियम इटारसी में आर्चरी नोडल प्रभारी अश्वनी मालवीय एवं में एन ई एस कॉलेज बुधवाड़ा परिसर मे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे अधिक जानकारी के लिए जिला नर्मदापुरम आर्चरी संघ के कोच रविशंकर मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 8 एवं 9 नवंबर 2025 को जिला तीरंदाजी संघ धार के द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर तेजपुर में आयोजित है जिसमें सब जूनियर हेतु ऐसे खिलाड़ी जिनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 के बाद है भाग ले सकेंगे तथा सीनियर वर्ग हेतु कोई उम्र का बंधन नहीं है। सब जूनियर वर्ग में इंडियन राउंड,रिकर्व, एवं कंपाउंड तथा सीनियर वर्ग में इंडियन राउंड की प्रतियोगिता होगी।

No comments:
Post a Comment